ब्रेकिंग न्यूज

सीडीओ ने ओ0डी0एफ0 प्लस ग्राम पंचायत सैदखानपुर में निर्माणाधीन कूडा़ निस्तारण केन्द्र का किया आकस्मिक निरीक्षण


सुलतानपुर मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक ने आज शुक्रवार को स्वच्छ भारत मिशन के तहत ओ0डी0एफ0 प्लस ग्राम पंचायत सैदखानपुर, विकास खण्ड कूरेभार (5 हजार प्लस जनसंख्या वाली ग्राम पंचायत) में निर्माणाधीन कूडा़ निस्तारण केन्द्र (आर.आर.सी. सेन्टर) का औचक निरीक्षण किया ।  निरीक्षण के दौरान कूड़ा निस्तारण केन्द्र पर दरवाजे की माप निर्धारित मानक के अनुरूप नहीं पायी गयी। नाडेप के तहत सोकपिट गडढे में ईट की चिनाई में गैपिंग नहीं की गयी है। ज्ञात हो कि इस योजना के तहत ठोस व तरल अपशिष्ट एकत्रीकरण के साथ पृथककरण भी किया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सम्बन्धित ग्राम प्रधान/कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया गया कि कार्य मानक के अनुरूप व गुणवत्तापूर्ण कराना सुनिश्चित करें। 

कोई टिप्पणी नहीं