ब्रेकिंग न्यूज

बिन ब्याही युवती के मां बनने का मामला,DNA टेस्ट से पता चलेगा कौन है पिता

 


लखनऊ बाराबंकी जिले के सतरिख थाना क्षेत्र के एक गांव में बिन ब्याही युवती के मां बनने के मामले में पुलिस ने छानबीन तेज कर दी है। पुलिस गांव के ही एक युवक के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कर उससे पूछताछ में जुटी है। SP ने युवती व उसके परिवार की सुरक्षा के निर्देश दिए हैं।सतरिख थाना क्षेत्र में बीते बुधवार को बिन ब्याही युवती ने एक नवजात को जन्म दिया था। दूसरे दिन नवजात की मौत हो गई थी। इस मामले में गांव के कुछ लोगों ने युवती व उसके परिजनों को परेशान करने का प्रयास किया था। इस पर 8 लोगों का चालान शांतिभंग में किया गया था। पहले तो पुलिस ने मामला रफादफा करने की कोशिश की मगर बात जब SP  के संज्ञान में आई तो उन्होंने जांच के आदेश दिए।इसके बाद रविवार को गांव के ही आरोपी युवक सोनू के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि नवजात का पिता कौन है। ASP ने बताया कि अब DNA टेस्ट कराया जाएगा। इससे यह साबित होगा कि नवजात का पिता कौन है। इसके लिए आरोपी युवक के साथ उस कपड़े से अवशेष के नमूने लिए जाएंगे जिसमें नवजात को लपेटा गया था। पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ रही है।

कोई टिप्पणी नहीं