वीडियो बनाते हुए नदी में कूदा युवक
लखनऊ गाजीपुर में वीडियो बनाते हुए एक युवक गंगा नदी में कूद गया। उसने पुल की रेलिंग पर मोबाइल का वीडियो मोड ऑन करके रखा। फिर रेलिंग पर लटक गया। करीब 10 मिनट तक वीडियो रिकॉर्डिंग की। अपनी बात रखी। इसमें प्रेमिका पर धोखा देने का आरोप लगाया। रिश्तेदारों-दोस्तों का नाम लिया। इसके बाद करीब 40 फीट नीचे गंगा नदी में कूद गया।युवक का नाम दीपक सोनकर (18) है। वह चंदौली के सकलडीहा का रहने वाला है। गंगा में कूदने से पहले प्रेमिका के भाई से बात की। कहा तुम्हारी बहन ने धोखा दिया। मतलबी है वो।घटना शनिवार शाम की है। स्थानीय गोताखोरों ने तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला।
रविवार सुबह एनडीआरएफ की टीम गाजीपुर पहुंची। अब वह तलाश कर रही है।दीपक के मोबाइल में जो वीडियो मिला है। वह करीब 10 मिनट में का है। उसमें वह रो रहा है। गाना गा रहा है। अपनी प्रेमिका को कोस रहा है। दोस्तों और रिश्तेदारों को अपना आखिरी सलाम कर रहा है।युवक को नदी से कूदते देखकर राहगीर मौके पर पहुंचे। वहां देखा तो मोबाइल का रिकॉर्डिंग मोड ऑन था। उसमें दीपक नदी में कूदते हुए नजर आ रहा है। पुल से राहगीरों ने नदी किनारे खड़े नाविकों को आवाज लगाई। पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने काफी देर तक युवक की तलाश कराई, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका।शनिवार को रात होने की वजह से पुलिस ने गंगा में सर्च अभियान रोक दिया। रविवार सुबह वाराणसी से पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने एक बार फिर नदी में तलाश शुरू की। पुलिस ने बताया कि दीपक का जो आखिरी वीडियो रिकॉर्ड हुआ है। उसमें वह नशे की हालत में लग रहा है। बाइक से वह सैदपुर गंगा पुल पर पहुंचा। यहां पुल किनारे अपनी बाइक खड़ी। रोते हुए वीडियो बनाया और फिर कूद गया।
कोई टिप्पणी नहीं