डीएम ने संविधान दिवस के अवसर पर प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों को दिलायी शपथ
सुलतानपुर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने संविधान दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों को संविधान दिवस के बारे में जानकारी दी। उन्होंने संविधान के प्रति सच्ची निष्ठा रखने और अपने संवैधानिक अधिकारों का देशहित व जनहित में उपयोग करते हुए राष्ट्र निर्माण में सहयोग करने शपथ दिलायी ।
विकास भवन के प्रेरणा सभागार में मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर शपथ दिलायी जिसमें परियोजना निदेशक कृष्ण करूणाकर पाण्डेय, उपायुक्त श्रम रोजगार अनवर शेख तथा विकास भवन के अन्य अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
इसी प्रकार समस्त कार्यालय में कार्यालयाध्यक्षों द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर संविधान की शपथ दिलायी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) बी0 प्रसाद, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) मनोज कुमार पाण्डेय, मुख्य राजस्व अधिकारी शमशाद हुसैन, उप जिलाधिकारी कहकशॉ अंजुम सहित कलेक्ट्रेट के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं