ब्रेकिंग न्यूज

बिजली के खंभे पर जला लाइनमैन,पोल पर घंटों लटका रहा शव


लखनऊ अलीगढ़ जिले के बरौली में बिजली विभाग की लापरवाही ने एक लाइनमैन की जान ले ली। लाइनमैन 11KV के पोल पर जंफर ठीक कर रहा था लेकिन इसी दौरान सप्लाई शुरू कर दी गई। अचानक सप्लाई शुरू होने के कारण लाइनमैन हाईटेंशन लाइन से झुलस गया।हाईटेंशन लाइन की करंट से जहां एक लाइनमैन की मौत हो गई, वहीं जबकि पेट्रोल मैन घायल हो गया। घटना के बाद लाइनमैन का शव घंटों तक तारों में उलझ कर खंभे पर लटकता रहा। घटना की जानकारी होने पर पुलिस और बिजली निगम के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद लाइनमैन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।विद्युत वितरण खंड तृतीय में बरौली क्षेत्र के लहटोई में 11KV लाइन का जंपर टूट गया था। सूचना पर लाइनमैन नरेंद्र (35) अपने पेट्रोलमैन सुरेश के साथ लाइन सही करने गया था। मौका मुआयना करने के बाद नरेंद्र ने फोन पर बिजली घर पर तैनात SSO से शटडाउन मांगा।शट डाउन होने के बाद लाइनमैन खंभे पर चढ़कर जंफर जोड़ने लगा। इसी दौरान अचानक बिजली सप्लाई शुरू हो गई। सप्लाई शुरू होने के कारण हाईटेंशन लाइन के बीच में काम कर हा नरेंद्र धू-धू कर जलने लगा। वहीं करंट लगने से पेट्रोलमैन खंभे से नीचे गिर पड़ा।कुछ ही सेकंड में लाइनमैन का जलता हुआ शव तारों के बीच खंभों पर लटका मिला। सूचना मिलने पर गांव के लोग मौके पर पहुंच गए। नाराज लोगों ने बिजली घर को घेरकर जमकर जमकर हंगामा किया।घटना के बाद JE  ने इसकी सूचना अधिशासी अभियंता और SDO को दी। सूचना मिलने के बाद अधिशासी अभियंता तो मौके पर पहुंच गए मगर SDO मौके पर नहीं पहुंचे और उनका मोबाइल भी स्विच ऑफ हो गया।जिसके बाद ग्रामीणों ने जकर हंगामा किया। ग्रामीणों का हंगामा शुरू होने के बाद एक्सईएन ने तत्काल CO को इसकी सूचना दी और थाने की फोर्स को मौके पर बुला लिया। पुलिस ने ग्रामीणों को शांत कराकर घायल को अस्पताल पहुंचाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।JE ने बताया कि एस्ट्रो की गलती से हादसा हुआ है इसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को दी जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं