ब्रेकिंग न्यूज

प्रीति ने भारत एवं प्रयागराज व सुलतानपुर का नाम किया रोशन किक बाक्सिंग इन्टरनेशनल ओपेन चैम्पियनशिप में


सुलतानपुर जनपद में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में तैनात वरिष्ठ लिपिक विनोद तिवारी की पुत्री प्रीति तिवारी ने रचा इतिहास देश की राजधानी दिल्ली में स्थित तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित किक बाक्सिंग इन्टरनेशनल ओपेन चैपियनशिप में जिसमें दुनिया के 72 देशों ने प्रतिभाग किया था । 

48 के०जी० में पूरे विश्व में दूसरा स्थान प्राप्त  कर इतिहास रच दिया है । उक्त चैम्पियनशिप ताल कटोरा स्टेडियम में 1नवम्बर से  प्रारम्भ होकर 6 नवम्बर को सम्पन्न हुई अवगत कराते चले विनोद तिवारी प्रयागराज जनपद के करछना के निवासी है प्रीति के कामयाबी पर देश वा प्रदेश का गौरव बड़ने के साथ  प्रयागराज , सुलतानपुर का भी गौरव बड़ा ।

कोई टिप्पणी नहीं