डीएम की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन
सुलतानपुर शासन के निर्देशानुसार तहसील सदर सभागार में माह नवम्बर के प्रथम शनिवार को जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी द्वारा जन शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुनकर उसका निस्तारण सम्बन्धित अधिकारियों को ससमय गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराने के निर्देश दिये । जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा है कि जन शिकायतों का निस्तारण अधिकारीगण प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण ढंग से करते हुए शिकायतकर्ता को पूर्णरूप से संतुष्ट किया जाये। उन्होंने कहा कि जो शिकायत भूमि विवाद से सम्बन्धित है उसमें राजस्व व पुलिस विभाग संयुक्त रूप से मौके का निरीक्षण कर निस्तारित करें।
जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 162 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व विभाग के 97, पुलिस विभाग के 32, विकास विभाग 08, समाज कल्याण विभाग के 01 तथा अन्य विभागों 24 प्रार्थना पत्र हुए, जिनमें से मौके पर 12 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा मौके पर किया । अवशेष 150 प्रार्थना पत्र सम्बन्धित विभाग को निस्तारण हेतु भेजे जाने का निर्देश डीएम ने उप जिलाधिकारी सदर को दिया। इसी प्रकार अन्य समस्त तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन कर जन शिकायतें सुनी गयी और सम्बन्धित तहसील स्तरीय अधिकारियों द्वारा निस्तारित किए गये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक, उप जिलाधिकारी सदर सी0पी0 पाठक, एसडीएम विदुषी सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 लक्ष्मण, नगर पुलिस क्षेत्राधिकारी राघवेन्द्र चतुर्वेदी, डी.सी. मनरेगा अनवर शेख सहित अन्य विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं