ब्रेकिंग न्यूज

रोडवेज में एंट्री करते ही होगी ऑटोमैटिक गिनती


लखनऊ उत्तर प्रदेश में बसों में कंडक्टर की मनमानी या यात्रियों के बिना टिकट की यात्रा करने की शिकायत जल्द ही खत्म होगी। परिवहन विभाग की बसों में कैमरे से लैस डिवाइस लगाने की तैयारी चल रही है। इसकी खास होगी कि बस में बैठते समय ही वह डिवाइस यात्रियों की गिनती ऑटोमैटिक करता रहेगा। इन सबकी मॉनिटरिंग के लिए विभाग की ओर से कंट्रोल रूम भी बनाए जाएंगे। यात्री के बैठते और उतरते समय की निगरानी की जाती रहे।जल्द ही कुछ रूटों पर इसका ट्रायल भी शुरू हो जाएगा। इससे यात्री और कंडक्टर के बीच होने वाले विवाद में कमी तो आएगी, साथ ही उन पर निगरानी भी की जाएगी।पिपुल हेड काउंटिंग डिवाइस सिस्टम डिवाइस लगने के बाद कंडक्टर और ड्राइवर के व्यवहार पर भी निगरानी हो सकेगी।प्रयागराज में आयोजित होने वाले 2025 के महाकुंभ के पहले परिवहन विभाग की ओर से यात्री सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में महाकुंभ के संबंध में बैठक भी। इसमें परिवहन विभाग के उच्चाधिकारियों को भी बुलाया गया था। मुख्यमंत्री ने कहा है महाकुंभ में 1000 इलेक्ट्रानिक बसों का संचालन किया जाएगा ताकि प्रदूषण का खतरा कम हो साथ ही यात्रियों को भी सहूलियत मिले। वहीं, बसों में नई टिकटिंग प्रणाली लागू की जाएगी। उसके पहले बसों में यह नई डिवाइस लगाने पर जोर दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं