ब्रेकिंग न्यूज

झाड़ियों में पड़ी थी नवजात,पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती


सुलतानपुर जिले में सर्द मौसम के बीच झाड़ियों में नवजात बच्ची पड़ी हुई मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। नवजात के रोने की आवाज पर वहां लोग जमा हुए। मौके पर पुलिस बुलाई गई जिसने बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल भेजा गया है। इस घटना से ममता एक बार भी कलंकित हुई है। घटना जिले के धनपतगंज थानाक्षेत्र के पतुर्ज गांव की है। गांव के पास शारदा सहायक नहर बहती है। यहां झाड़ियों में बच्ची पड़ी हुई थी। बच्ची के रोने की आवाज सुनाकर ग्रामीण वहां जमा हुए। उसे फेक कर जाने वाली कलयुगी मां इतने क्रूर हृदय की थी कि ठंड के मौसम में उसने बच्ची के शरीर पर एक कपड़ा तक नहीं पहना रखा था।स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना थाने की पुलिस को दी। पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। गंभीर अवस्था में बच्ची को देखते हुए पुलिस ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात डॉक्टर रहमान ने बच्ची का फौरन इलाज शुरू किया। डॉक्टर रहमान ने बताया कि बच्ची का इलाज कर दिया गया वह स्वस्थ है। वजन कम होने के कारण उसको जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।उधर SO धनपतगंज श्री राम पांडे ने नवजात बच्ची के लिए कपड़े व दूध की व्यवस्था कराई। उन्होंने बताया कि बच्ची को जिला अस्पताल पहुंचा दिया गया है। मामले में शेष विधिक कार्रवाई की जा रही है। 

कोई टिप्पणी नहीं