गांव-गांव जाकर लोगों की सेवा करना मेरी दिनचर्या में शामिल : सांसद
सुलतानपुर पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी ने सुल्तानपुर दौरे के दूसरे दिन गुरु नानक जयंती के 553 वें प्रकाश पर्व पर गुरु सिंह सभा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया।श्रीमती गांधी ने संकीर्तन में शामिल होकर गुरुद्वारे में मत्था टेका। जिसके बाद श्रीमती गांधी ने इटकौली, अलहदादपुर ,गेड़ौरा,डीढग्गूपुर,सुदनापुर,बेलहरी,हयातनगर, देनवा समेत दर्जन भर गांवों में जन चौपाल के माध्यम से शिकायतों का निस्तारण किया। विभिन्न चौपालों को संबोधित करते हुए सांसद श्रीमती गांधी ने कहा गांव-गांव जाकर लोगों की सेवा करना मेरी दिनचर्या में शामिल है।उन्होंने कहा गांवो की ओर रूख करने से पहले आवास पर तीन-चार सौ लोगों की समस्याओं का समाधान हाथों-हाथ करती हूं। उन्होंने कहा जब से मैं आई हूं 50 से 60 हजार लोगों के काम हो चुके हैं।उन्होंने कहा मैं जाति- पाति धर्म नहीं मुसीबत पूछकर काम करती हूं।सांसद मेनका संजय गांधी ने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं सिख समाज की लड़की हूं। और यह एक ऐसा धर्म है जिसने कभी कोई भेदभाव नही किया है।सेवा भी सबसे ज्यादा यही करते हैं।सुल्तानपुर में भी सब लोग इमानदारी से काम व सेवा करते हैं।मुझे अपने सिख भाइयों व बहनों पर बहुत गर्व है।सुल्तानपुर जिले में डेंगू के बढ़ते प्रकोप पर जिला प्रशासन के संवेदनशीलता पर सांसद श्रीमती गांधी ने सवाल उठाए हैं।उन्होंने कहा कि यह बात सही है यहां मच्छर से लड़ाई के लिए बहुत कम सुविधाएं इस्तेमाल हो रही थी।उन्होंने कहा हम सरकारी व्यवस्था से बहुत नाराज हैं। सरकार की सुविधाओं का इस्तेमाल जिला प्रशासन ने नहीं किया।अब फागिंग एवं स्वच्छता का अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। सुल्तानपुर में डीएपी की कमी पर श्रीमती गांधी ने कहा मैंने प्रबंध निदेशक सा बात की है दो दिन के भीतर में डीएपी की कमी को पूरा कर लिया जाएगा।श्रीमती गांधी ने कहा कि सुल्तानपुर नगर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए हैं। सांसद श्रीमती गांधी ने डीढग्गूपुर गांव जाकर महिला आयोग की सदस्य सुमन सिंह के स्वास्थ्य का हालचाल जाना। इसके पूर्व श्रीमती गांधी ने शास्त्री नगर आवास पर जनता दरबार लगाकर सैकड़ों लोगों की समस्याओं का निस्तारण किया। सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि श्रीमती गांधी 9 नवंबर को लंभुआ विधानसभा के भदैंया विकास खण्ड में विभिन्न ग्रामों में जन चौपाल के बाद नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी।
कोई टिप्पणी नहीं