ब्रेकिंग न्यूज

यूपी के कई इलाकों में भूकंप के झटके

 


लखनऊ मंगलवार आधी रात के बाद राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई इलाकों में दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। लखीमपुर खीरी से लेकर लखनऊ, कानपुर, मुरादाबाद, बरेली, संभल, मेरठ समेत अन्य इलाकों में भी धरती के कांपने से लोग दहशत में आ गए और घरों से बाहर निकल पड़े। अमौसी स्थित मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि देर रात लखनऊ, जोशीमठ, ऋषिकेश, हरिद्वार, उत्तराखण्ड में तगड़े झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई। इसका केंद्र  भारत-नेपाल सीमा पर जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था.लखनऊ में रात एक बजकर 59 मिनट पर अचानक भूकंप के तेज झटके शहर में महसूस किए गए। गहरी नींद में सो रहे लोग बेड हिलने  से दहशत में आ गए। कई लोग तो अपार्टमेंट से बाहर आ गये और अपने परिचितों को फ़ोन कर घर से बाहर आने को कहने लगे। कई लोगों ने तो अखबारो के दफ़्तर में फ़ोन कर असलियत पता करना भी शुरू कर दिया था।

कोई टिप्पणी नहीं