ब्रेकिंग न्यूज

यूपी पुलिस अपराधियों के लिए चक्रव्यूह तैयार करेगा

 


लखनऊ घुमंतू अपराधियों पर लगाम लगाए रखने के लिए सभी जिलों में पुलिस ‘चक्रू्व्यूह’ तैयार करेगी। जाड़े के मौसम में इन अपराधियों के ज्यादा सक्रिय होने और सनसनीखेज वारदातों को अंजाम देने की आशंका रहती है। DGP मुख्यालय के निर्देश पर मौसम के अनुसार पुलिस का सुरक्षा बंदोबस्त बदला जा रहा है। इस मौसम में घुमंतू अपराधी अक्सर शहरों व कस्बों तथा कभी-कभी ग्रामीण अंचलों के बाहरी क्षेत्रों में बने घरों में लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं। ऐसा माना जाता है कि ऐसी घटनाओं से एक तरफ जहां जनसामान्य में असुरक्षा का भय व्याप्त होता है, वहीं दूसरी तरफ पुलिस के प्रति भी भारी आक्रोश पैदा होता है। ऐसे में जिलों में घुमंतू अपराधियों के ठहरने के संभावित ठिकानों की छानबीन शुरू करा दी गई है। इसके तहत शहरों व कस्बों के बाहरी इलाकों, रेलवे लाइन व सड़कों के आसपास लगे अस्थाई टेंट में रहने वालों की चेकिंग कराई जा रही है।सभी जिलों में ऐसे अपराधों के लिए संवेदनशील माने जाने वाले क्षेत्रों और प्रमुख बाजारों में पुलिस को रात्रि 12 बजे से सुबह 4.30 बजे तक नियमित गश्त कराने के निर्देश दिए गए हैं। यह भी कहा गया है कि संवेदनशील राजमार्गों पर गश्त के लिए भी पर्याप्त पेट्रोलिंग वाहन लगाए जाएं तथा संवेदनशील स्थानों पर पुलिस पिकेट तैनात की जाए। सूनसान स्थानों पर लूट व राहजनी की संभावनाएं ज्यादा रहती हैं। इस कारण सूनसान इलाकों में खड़े वाहनों की चेकिंग कराने के निर्देश दिए गए हैं, क्योंकि इन वाहनों का प्रयोग घुमंतू अपराधियों द्वारा किए जाने की आशंका रहती है। ऐसी घटनाओं के बाद अपराधियों की धरपकड़ के लिए सभी जिलों को तत्काल सभी पड़ोसी जिलों को भी सूचित करने के निर्देश दिए गए हैं। इससे एक तरफ जहां अपराधियों के पकड़े जाने की संभावना होगी, वहीं रास्ते में आने वाले किसी स्थान पर लूटपाट की आशंका को कम किया जा सकेगा। 

कोई टिप्पणी नहीं