ब्रेकिंग न्यूज

दुब‌ई से अमेठी पहुंचा सोने का चाॅकलेट लेकर युवक, 11.32 लाख रुपए और 5.6 किलो सोना बरामद


अमेठी भारत में दुबई से सोने के तस्कर लगातार सोने की तस्करी कर रहे है।एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के अधिकारियों की आंख में धूल झोंकते हुए एक युवक बिना जानकारी लाखों रुपए और लाखों के सोने का चॉकलेट लेकर अमेठी पहुंच गया।सोने का चॉकलेट होने की आशंका होने पर युवक ने कुछ लखनऊ में किसी कारोबारी से बेच दिया।दुबई में बैठे सोना तस्करों द्वारा बताई गई जगह पर सोना न पहुंचने पर दुबई से तस्कर भी भारत आ गए और युवक को पकड़ लिया।इसी बीच शुक्रवार की देर रात चेकिंग के दौरान स्थानीय पुलिस ने एसयूवी कार से सात लोगों को पकड़ा।तलाशी के दौरान एसयूवी कार से 11 लाख 32 हजार रुपए नगद और 5.6 किलोग्राम सोने का चॉकलेट बरामद हुआ है।पुलिस ने पकड़े गए लोगों को चॉकलेट और नगदी को कस्टम के अधिकारियों के हवाले कर दिया।मिली जानकारी के‌ अनुसार पूरा मामला जिले के जायस थाना क्षेत्र के कस्बे का है।यहां का रहने वाला इकरार बीते सितम्बर माह में कमाने के लिए दुबई गया था,लेकिन इकरार को दुबई में नौकरी नही मिली।नौकरी खोजते-खोजते इकरार के पास पैसे भी खत्म हो गया।वापस आने के लिए टिकट का पैसा भी नहीं बचा।दुबई में क‌ई दिनों तक भटकने के बाद इकरार की मुलाकात लियाकत नाम के व्यक्ति से हुई।लियाकत ने इकरार को भारत वापस भेजने के लिए एक पार्सल भारत पहुंचाने की शर्त रखी।इकरार ने शर्त को मान लिया और लियाकत द्वारा दिया गया पैकेट लेकर दो दिन पहले अपने घर जायस पहुंच गया।घर पहुंचने पर इकरार के पास पार्सल डिलीवरी करने के लिए लगातार फोन आने लगे।आशंका होने पर इकरार ने पूरे मामले की जानकारी आने भाई इरफान को दी।सोना तस्करी का बड़ा नेटवर्क होने के बाद दुबई और भारत के अलग अलग इलाकों से पांच लोग जायस पहुंच गए।शुक्रवार देर रात वाहन चेकिंग के दौरान जायस पुलिस ने सुलतानपुर-रायबरेली रोड मोजमगंज चौराहे के पास राजस्थान नंबर की एसयूवी गाड़ी को रुकवाकर तलाशी ली तो गाड़ी से 11 लाख 32 हजार रुप‌ए और पांच किलो 600 ग्राम सोना बरामद हुआ।गाड़ी में बैठे सात लोग मो. इरफान, मो. इकरार निवासी पूरे मदार मोहना थाना जायस, पुनीत सिंह, मो. रफीक, अश्वनी त्यागी और सचिन कुमार निवासी मुजफ्फरनगर को पकड़ा।पुलिस ने पुछताछ की तो पता चला ये सारा सोना और पैसा दुबई से तस्करी कर भारत लाया गया था।पूछताछ के बाद जायस पुलिस ने तत्काल इस मामले की जानकारी कस्टम अधिकारियों को दी।इसके बाद आज सुबह अमेठी पहुंचे कस्टम के अधिकारी पकड़े गए सातों लोगों और नगदी सोना लेकर रवाना हो गए।

कोई टिप्पणी नहीं