ब्रेकिंग न्यूज

शारजाह से आजमगढ़ आकर प्रेमी ने किया मर्डर, 5 टुकड़े कर कुएं में फेंका

 


लखनऊ आजमगढ़ में मंगलवार को कुएं में युवती का 5 टुकड़ों में शव मिला था। पुलिस ने हत्यारे को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। हत्यारा प्रेमी शाहजाह से आकर युवती की हत्या की थी। पुलिस हत्या में प्रयोग हुआ बांका और युवती का सिर भी बरामद किया है। युवती की पहचान आराधना प्रजापति के रूप में हुई। वहीं पुलिस ने शव को कुएं से निकलाव कर मामले की जांच शुरू कर दी है।आरोपी प्रिंस यादव शारजांह में पानी की जहाज मरम्मत का कार्य करता था। 
 अधिक जानकारी के लिए पढ़ें - टुकड़ों में मिली युवती की लाश
शारजांह जाने से पहले आरोपी दिल्ली में मिठाई की पैकिंग करता था।दिल्ली में काम न बनता देख आरोपी जयपुर में दीवालों पर पुट्‌टी भराई का काम करता था। 10 वीं फेल आरोपी की पढ़ने में कोई रुचि नहीं थी। जयपुर के बाद शारजांह चला गया और पानी की जहाज की मरम्मत का काम करने लगा।आरोपी प्रिंस यादव युवती आराधना प्रजापति से दो साल पहले मिला था। प्रिंस की बहन मंजू और आराधना एक ही क्लास में पढ़ती थी। इसी दौरान प्रिंस यादव का आराधना से प्रेम प्रसंग हो गया। फरवरी में आराधना की शादी अंबेडकरनगर में हो गई। इस बात की जानकारी शारजाह में बैठे प्रिंस को हुई। जिसके बाद वह वहां से वापस चला आया।आरोपी प्रिंस यादव और उसके माता-पिता अपने बेटे की शादी आराधना से ही कराना चाहते थे पर आराधना इसका विरोध कर रही थी।यही कारण है कि 10 नवंबर को मंदिर जाने के बहाने बुलाकर शाम को गन्ने के खेत में हत्या कर शव को कुएं में डाल दिया। प्रिंस ने शव को 6 किलोमीटर की दूरी के तालाब में फेंक दिया। आरोपी प्रिंस यादव के घर से मृतक युवती का घर लगभग 10 किलोमीटर दूर था।15 नवंबर को युवती की पांच टुकडों में बाड़ी मिलने के बाद जिले की पुलिस ने इसे चैलेंज मानते हुए काम करना शुरू किया। जिले के एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर फोरेंसिक टीम द्वारा साक्ष्य संकलन का निर्देश दिया। इसके साथ ही डॉग स्क्वायड टीम भी मौके पर पहुंची। ग्राम प्रहरी की तहरीर पर मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए पांच टीमों का गठन किया जो मामले का खुलासा कर सकें।मामले के खुलासे के लिए पुलिस ने 16 नवंबर को मृतक बॉडी से मिले कड़े, कलावा और नेल पॉलिश की फोटो डेवलप कर जिले के अंदर और आस-पास जिलों के पुलिस अधीक्षकों को भेजा गया। घटनास्थल के आस पास के 6 किलोमीटर के एरिया के जितने भी ट्यूबवेल हैं सभी में सर्च ऑपरेशन चलाया गया।पुलिस ने इस हत्याकांड के खुलासे के लिए 18 नवंबर को आस-पास के 30 गांवों में 30 सिपाहियों की टीम सिविल ड्रेस में भेजी गई। यह सभी पुलिस कर्मी घटना-स्थल के आस-पास के गांवों में जाकर जानकारी जुटा रहे थे। इसी दौरान आराधना प्रजापति के बारे में पुलिस को जानकारी मिली।इस मामले में मृतका आराधना प्रजापति के परिजनों ने अहिरौला थाने में नौ लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त की गिरफ्तारी करने के साथ युवती का सिर जो कि तालाब में फेंक दिया था को बरामद किया गया और मामला खुलासे के करीब पहुंच गया। इसी मामले में आगे बढ़ते हुए 20 नवंबर को मुठभेड़ के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।मामले के खुलासे में जुटी पुलिस को आरोपी प्रिंस यादव की दो कॉल रिकार्डिंग भी मिल गई जो पुलिस तफ्तीश में बहुत काम आई।

कोई टिप्पणी नहीं