ब्रेकिंग न्यूज

सुलतानपुर पुलिस ने मुठभेड़ में 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया


सुलतानपुर जिले में 11 नवंबर को बैंक से रुपये निकालकर घर जा रहे सेवानिवृत्त कर्मचारी से 50 हजार रुपये लूटने के आरोप‍ितों को पुल‍िस ने बुधवार को मुठभेड़ के बाद ग‍िरफ्तार कर ल‍िया है। बदमाशों के पैर में गोली लगी है।बुधवार की रात पुलिस से हुई मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार कर लिए गए। इनमें से दो गोली लगने से घायल हो गए हैं, उन्हे जिला अस्पताल लाया गया है।  बल्दीराय क्षेत्र में बदमाशों के आने की सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी की।

पकड़े जाने के डर से उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों अयोध्या के राम नयन व लम्भुआ के अनूप सिंह पैर में गोली लगने के कारण गिर पड़े। इनको व एक अन्य अमेठी निवासी विकास को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि घायल बदमाशों को जिला अस्पताल लाया गया है। राम नयन हिमाचल में आठ लाख की लूट में सजायाफ्ता है, उसके विरुद्ध अयोध्या व अन्य जिलों में करीब 6 मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, अनूप के खिलाफ लूट व जानलेवा हमला समेत अन्य मुकदमे हैं। कारवाई करने वाली पुलिस टीम में स्वाट प्रभारी उपेन्द्र सिंह और बल्दीराय थानाध्यक्ष अमरेन्द्र बहादुर सिंह टीम के साथ शामिल रहे।गिरफ्तार किए गए बदमाशों ने बीते 11 नवंबर को बैंक से रुपये निकालकर घर जा रहे सेवा निवृत्त कर्मचारी से 50 हजार रुपये लूट लिए थे। तीन तमंचा , बाइक और 18,000 रुपये बरामद हुए हैं। बल्दीराय के डीह मोड़ पर मुठभेड़ में पुलिस को कामयाबी मिली। पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने बताया कि आरोपितों से पूछताछ कर अन्य जानकारी ली जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं