ब्रेकिंग न्यूज

लूट के मामले में सुल्तानपुर GRP SO निलंबित


सुलतानपुर श्रमजीवी अप एक्सप्रेस में सफर कर रहे विधायक के गनर पर जानलेवा हमला कर कारबाइन लूटने के मामले में GRP के थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई SP GRP ने की। SO के रूप में अभी किसी की तैनाती नहीं हुई है।गाजीपुर जनपद के मोहम्मदाबाद सीट से विधायक शोएब मन्नू अंसारी की सुरक्षा में तैनात गनर राकेश कुमार मंगलवार को वाराणसी से श्रमजीवी अप एक्सप्रेस से लखनऊ जा रहे थे। वे विकलांग कोच में सवार थे। सुल्तानपुर स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचने से पहले कोच में मौजूद एक बदमाश ने उन पर चाकू से हमला करते हुए कारबाइन व मोबाइल लूट लिया था। ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचने के बाद हमलावर फरार हो गया था। घायल सिपाही को जिला अस्पताल से ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया था। सूचना मिलने के बाद ADG GRP  सुल्तानपुर स्टेशन पर पहुंचे।
 GRP ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करने के साथ आरोपी हमलावर का स्केच जारी कर उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।घटना के दो दिन बाद भी बदमाश का सुराग नहीं मिल सका था, न ही कारबाइन बरामद हुई थी। SP रेलवे पूजा यादव ने थानाध्यक्ष जीआरपी शमीम अली सिद्दीकी को दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने के आरोप में बृहस्पतिवार को निलंबित कर दिया। CO GRP ने बताया कि जल्द ही नए SO की तैनाती की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं