ब्रेकिंग न्यूज

डीएम-एसपी ने किया जिला सुरक्षा संगठन व केंद्रीय पूजा व्यवस्था समिति के कैंप का शुभारंभ

 


सुल्तानपुर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने सयुक्त रूप से मंगलवार को देर शाम शहर के चौक स्थित केंद्रीय पूजा व्यवस्था समिति के कैंप का उद्घाटन मां सरस्वती की प्रतिमा पर पूजा आराधना व माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित करते हुए किया ।  नगर संचालन समिति के संयोजक प्रवीण अग्रवाल , सह संयोजक अनिल द्विवेदी ने  जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक समेत सभी अधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया । सरदार बलदेव सिंह की मौजूदगी में समिति के संरक्षक राजेंद्र सेठू राजन शेख ने सभी अतिथियों को सुल्तानपुर दुर्गा पूजा के इतिहास व बदलते परिवेश में किस प्रकार महोत्सव नई भव्यता को प्राप्त किया । मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों को किस प्रकार पखवारे भर सुल्तानपुर के भक्त पूजाते हैं उसके विषय में विस्तार से चर्चा की ।   जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सभी को नवरात्रि के पर्व  पर दशहरा की शुभकामनाएं दी। जिलाधिकारी ने कहा कि धर्म के साथ कार्य करना हमारी पहचान है समाज के विभिन्न वर्गो के लोग दुर्गा पूजा महोत्सव की तैयारी में लगे है तो जाहिर है कि सौहार्द पूर्ण वातावरण में संपन्य किया जाएगा। एसपी सोमेन वर्मा  ने भव्यता के साथ दुर्गा पूजा महोत्सव मनाने सुरक्षा उपायों को अपनाने पुलिस और प्रशासन के हर प्रकार से सहयोग की बात कही । उन्होंने सामाजिक संगठनों समिति के सभी पदाधिकारियों को सहयोग की भी बात कही। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री सुनील कुमार श्रीवास्तव ने किया इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव उपजिलाधिकारी सी.पी पाठक सी ओ सिटी राघवेंद्र चतुर्वेदी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं