ब्रेकिंग न्यूज

लेखपाल गिरफ्तार,विजलेंस टीम ने रिश्वत लेते हुए दबोचा


सुल्तानपुर  जिले में आज बुधवार को बल्दीराय तहसील परिसर में उस समय हड़कंप मच गया जब विजलेंस टीम ने एक लेखपाल को पांच हजार रुपए घूस लेते हुए अरेस्ट कर लिया। विजलेंस टीम लेखपाल को अपने साथ लेकर गई है। जहां उसके विरुद्ध विधिक कार्रवाई की तैयारी चल रही है।दरअसल बल्दीराय तहसील के दक्खिनवारा गांव के जूनियर हाई स्कूल की बाउंड्रीवाल तीन तरफ बनी हुई थी। जबकि एक तरफ की बाउंड्रीवाल गांव वाले बनने नहीं दे रहे थे।

लिहाजा उसी की नाप करवाने के लिये गांव की महिला प्रधान कमलेश यादव ने उपजिलाधिकारी बल्दीराय से सितंबर माह में अनुरोध किया था। उपजिलाधिकारी ने लेखपाल कमलेश सरोज को स्कूल की बाउंड्रीवाल नापने के लिये निर्देशित किया था।बावजूद इसके भ्रष्ट लेखपाल कमलेश सरोज ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कमलेश यादव से नाप के लिये पांच हजार रुपये मांग रहा था। महिला प्रधान सरकारी कार्य की दुहाई दे रही थी लेकिन भ्रष्टाचार में डूब चुके कमलेश बिना पैसे लिये नाप करने को तैयार नहीं था। परेशान ग्राम प्रधान ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन से कर दी। एंटी करप्शन ने पूरी फील्ड सजाई और बल्दीराय तहसील परिसर पहुंच गए। इस दौरान जैसे ही लेखपाल ने पैसे लिये वैसे ही एंटी करप्शन की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और घसीट कर तहसील से ले गई। वही गिरफ्तारी के दौरान राजस्व कर्मी एक बारगी तो उग्र हो उठे। वही जब उन्हें जानकारी लगी कि एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है तो वापस हो लिये। उपजिलाधिकारी बल्दीराय ने बताया कि मामला भी संज्ञान में आया है।

कोई टिप्पणी नहीं