ब्रेकिंग न्यूज

नाबालिग छात्रा से टीचर ने की गंदी हरकत

 


लखनऊ देवरिया जिले में सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा से टीचर ने गंदी हरकत की। बात दबाने के लिए आरोपी ने छात्रा को 10 रुपए और मिठाई देकर चुप रहने को कहा। बाद में छात्रा ने टीचर की इस हरकत की जानकारी परिवार को दी। जिसके बाद परिजनों में स्कूल में हंगाम किया। जांच में आरोप सही पाए जाने पर टीचर को सस्पेंड कर दिया गया।घटना सदर विकास खंड के एक उच्च प्राथमिक विद्यालय की है। दिवाली की छुट्टियां खत्म होने के बाद 25 अक्टूबर को स्कूल खुला। छात्रा भी स्कूल गई हुई थी। उस दिन स्कूल में केवल 8-10 बच्चे ही आए हुए थे। 6वीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा को सहायक अध्यापक अनवर अली ने झाड़ू लगाने को कहा।झाड़ू लगाती छात्रा को अनवर अली ने पीछे से पकड़ा और गलत तरीके से छुआ। खुद के साथ हुए इस व्यवहार पर छात्रा सहम गई और रोने लगी। आरोपी भी डर गया और पकड़े जाने के डर से छात्रा को 10 रुपए और मिठाई देकर चुप करा दिया। साथ ही छात्रा से बोला यह बात किसी को नहीं बताना।प्रिंसिपल सुरेश दीक्षित ने हंगामा होता देखकर पुलिस को सूचना दी। वरिष्ठ शिक्षा अधिकारियों से मामले से अवगत कराया। सूचना पर खंड शिक्षा अधिकारी सदर विजय पाल त्रिपाठी ने दो महिला शिक्षकों शीला चतुर्वेदी और सुषमा राव के साथ पहुंचकर मामले की जांच की। जांच में छेड़खानी की पुष्टि हुई।

कोई टिप्पणी नहीं