ब्रेकिंग न्यूज

जल निकासी की व्यवस्था नही होने से प्राथमिक विद्यालय में जलभराव


 सुलतानपुर जिले में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भदैया ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय सराय अचल परिसर में पानी भर गया है। जलनिकासी की व्यवस्था नहीं होने से अभी कुछ दिन तक पानी निकलने की उम्मीद नहीं है। कुड़वार ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय हकुहा में भी जलभराव हो गया है। इसी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय धारूपुर परिसर में पानी भर गया है। प्रधानाध्यापक निजाम खान ने स्कूल में जलभराव होने की जानकारी बीईओ कुड़वार श्याम बिहारी मौर्य को दी है। कूरेभार ब्लॉक के कम्पोजिट विद्यालय सिरवारा में जलभराव होने और सड़क पर पानी जमा होने के कारण स्कूल पहुंचने में बच्चों को दिक्कत हो सकती है। जयसिंहपुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय भीटी बड़ा तालाब बन गया है। स्कूल कक्ष में पानी घुस गया है। बल्दीराय ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय भवानीगढ़ में लबालब पानी भर गया है। इस तरह जिले के सैकड़ों विद्यालयों में जलभराव हो गया है।

कोई टिप्पणी नहीं