ब्रेकिंग न्यूज

डूबते सूर्य को दिया अर्ध मांगी पति और संतान की कुशलता का वरदान


सुलतानपुर सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा मनाने के लिए सीताकुंड धाम पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा ।  व्रत धारियों ने वेहंगी उठाए गंगा गोमती के जल में उतर कर दूध  को आग दिया डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया । यहां पुलिस और प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्था रही ।जिलाधिकारी रवीश गुप्ता परिवार के साथ पहुंचे और उन्होंने मातहत अधिकारियों से भी व्यवस्था के बाबत चर्चा की । बीते कई दिन से नगरपालिका प्रशासन सामाजिक संगठन के लोग घाट की व्यवस्था को दुरुस्त कराने में दिन रात जुटे रहे सभी ने मिलकर घाट को पूजा लाइक बनाने में खूब मेहनत की ।

आज रविवार देर शाम हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालूओ ने सीताकुंड घाट पर छठ मइया वा शिव शक्ति के दर्शन किए । विधिवत पूजा अर्चना के बीच सैकड़ों महिलाओ ने डूबते सूर्य को अर्ध देकर अपने परिवार के सुख समृद्धि वा संपन्नता की कामना की । महिलाये जहां आस्था में डूबी रही वहीं इनमे सेल्फी की धूम रही । युवाओ व बच्चो में उत्साह देखते बन रहा था । हर कोई इस महापर्व को अपने इलेक्ट्रानिक डिवाइस में सुरक्षित करने में जुटा हुआ था । अर्ध देने के बाद महिलाएं घर में विधिवत पूजा अर्चना के लिए परिवार के साथ रवाना हुई । यहां प्रमुख रुप से एसडीएम सदर चंद्रप्रकाश पाठक सीओ राघवेंद्र चतुर्वेदी   राजकुमार सोनी दिनेश चौरसिया सभासद डा संतोष सिंह रमेश सिंह टिन्नू राजदेव शुक्ल मदन सिंह दिनकर सिंह अपराध निरोधक समिति के सचिव अमर बहादुर सिंह गोपाल जी सोनी आदि रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं