ब्रेकिंग न्यूज

कोटेदारों की मनमानी से राशन कार्ड धारक परेशान


सुलतानपुर जिले में  कोटेदारों की मनमानी राशनकार्ड धारकों पर भारी है।  कार्डधारकों का हक कोटेदार हजम कर रहे हैं।  कार्ड धारक उचित दर की दुकानों पर चक्कर लगाने को मजबूर हैं।पूर्ति विभाग अनजान बना बैठा है। कुड़वार बिकास खंड में कार्ड धारकों को आवश्यक वस्तुओं गेंहू चावल रिफाइंड चना नमक उपलब्ध कराने के लिए 77 उचित दर की दुकाने हैं।क्षेत्र केकोटा विनायकपुर,अगई,चितईपुर,कुड़वार, भगवानपुर,सड़ांव, आदि  गांवों के ग्रामीणों ने बताया कि  बगैर पर्यवेक्षक के कोटेदार ई पास मशीन पर अंगूठा लगवा कर आजकल कह कर दौड़ाते हैं।राशन यूनिट के अनुसार ना देकर मनमानी देने के साथ घटतौली करते हैं।राशन का मनमानी दाम भी वसूलते हैं। विरोध करने पर‌ राशन कार्ड से नाम कटवाने की धमकी देते हैं।कई लोगों ने बताया की चना नमक रिफाइंड वितरण ना करके  विपणन केंद्र से ना मिलने का बहाना बताकर कोटेदार हजम कर‌ लिए है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का राशन‌ निश्चित तारीख पर ना बांटकर  गोदाम से मिलने पर वितरण की बात करते हैं। कुड़वार पूर्ति निरीक्षक नन्हें सिंह ने कहा कि शिक़ायत मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं