ब्रेकिंग न्यूज

जिसके अपहरण में प्रेमी के घर की हुई कुर्की, वह रील बनाती मिली


लखनऊ तीन साल पहले एक किशोरी अपने प्रेमी के साथ कहीं चली गई। दोनों विजातीय थे इसलिए मामला काफी गर्म हुआ। किशोरी के परिजनों ने साथ गए युवक के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज करा दिया। पुलिस ने हाथ-पांव मारे पर दोनों का कुछ पता नहीं चला। कोर्ट के आदेश पर युवक के घर की कुर्की भी हो गई पर वह हाजिर नहीं हुआ। थक-हारकर पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी। तीन वर्ष बाद ऑपरेशन तलाश में पुलिस ने उसे ढूंढ निकाला। लड़की की लोकेशन एक शॉर्ट वीडियो के जरिये मिली जिसकी रील बनाकर वह सोशल मीडिया पर पोस्ट करती थी। अब उसके दो बच्चे भी हो चुके हैं। यह दिलचस्प मामला  महराजगंज के पनियरा क्षेत्र का है। पनियरा क्षेत्र का दो प्रेमी जोड़ों की यह कहानी वर्ष 2019 की है। ऑपरेशन तलाश की टीम ने कथित रूप से अपहृत किशोरी का पता लगाने के लिए नए सिरे से जांच शुरू की। सादी वर्दी में टीम के उप निरीक्षक गांव गए। पूछताछ में पता चला कि जो लड़की गायब है वह रील बनाकर सोशल मीडिया फेसबुक व इंस्टाग्राम पर अपलोड करती रहती है। टीम ने किशोरी के सोशल मीडिया का लिंक लेकर उसे साइबर सेल व सर्विलांस सेल को भेजा। वहां से नंबर निकालकर जांच हुई तो लोकेशन पंजाब में मिली। इसके बाद टीम ने किशोरी व आरोपित युवक से बातचीत की। दोनों ने बताया कि उन्होंने शादी कर ली है। दो बच्चे भी हैं। दोनों ने अपना आधार नंबर व फोटोग्राफ भी भेजा। बताया कि मामला विजातीय होने की वजह से वे घर नहीं आए। किसी को अपनी लोकेशन के बारे में भी नहीं बताया।जिला पुलिस ने एक दशक से अबूझ पहेली बनी ऐसी कई गुत्थियां ऑपरेशन तलाश के तहत सुलझाईं। इसमें सी-प्लान एप की मदद ली।  

कोई टिप्पणी नहीं