कलम पूजन के दिन होगा विशिष्टजनों का सम्मान
सुलतानपुर यमद्वितीया पर होने वाले कलम पूजन के साथ विशिष्टजनों व वरिष्ट जनों का सम्मानित किया जाएगा। 27 अक्टूबर को होने वाले समारोह की तैयारियां तेज हो गयी हैं। इसके लिए चित्रगुप्त धाम को नये तरीके से सजाया जा रहा है। शहर के सीताकुंड स्थित श्री चित्रगुप्त धाम समिति के उपाध्यक्ष संदीप श्रीवास्तव ने बताया दीपावली के दूसरे दिन खंडित सूर्य ग्रहण के कारण इस बार कलम पूजन 27 अक्टूबर को होगा।
हर वर्ष की तरह ही इस बार भी कथा, कलमपूजन, हवन व आरती के बाद सांस्कृतिक व सम्मान समारोह होगा। जिसमें वरिष्ठजनों के साथ ऐसे लोगों को भी सम्मानित किया जाएगा जिनकी उपलब्धियों से कायस्थ समाज गौरवान्वित हुआ है। समारोह के विशिष्ट अतिथि नीलांश ग्रुप लखनऊ के निदेशक समाज सेवी व उद्यमी राजेश श्रीवास्तव होंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रभारी राजबीर श्रीवास्तव ने बताया कि अनन्या व सृष्टि खरे के नृत्य के साथ कई नवोदित कलाकारो का गायन आकर्षण होगा। डॉ आशुतोष ने बताया कि कार्यक्रम से पहले मंदिर को दर्शनीय तरीके से सजाया जा रहा है। इसमे सुलतानपुर की झलक तो मिलेगी ही दुनिया भर में नाम करने वाले कायस्थजनो के चित्र भी लगाए जा रहे हैं। कोरोना के बाद होने वाले इस समारोह की तैयारी में ओम प्रकाश श्रीवास्तव, राजकुमार खरे, पवन श्रीवास्तव, अनुराग, दिनकर, संतोष खरे, डॉ आशुतोष, आशीष श्रीवास्तव,विकास श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव घर घर जाकर जनसम्पर्क व सर्व समाज के लोगों को आमंत्रित करने में जुटे हुए हैं। यह जानकारी संस्थाध्यक्ष जीतेन्द्र श्रीवास्तव ने दी है।
कोई टिप्पणी नहीं