यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल की भर्ती शुरू
लखनऊ यूपी पुलिस में नौकरी पाने का बढ़िया मौका है।उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, UPPBPB ने कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मंगाए हैं। भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अक्टूबर से शुरू हो गई है। बता दें कि यह भर्ती स्पोर्ट्स कोटा के तहत हो रही है। अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को 31 अक्टूबर तक का समय दिया गया है।जारी अधिसूचना के अनुसार इसके माध्यम से कुल 534 पद भरे जाएंगे। जिसमें पुलिस कांस्टेबल के 335 एवं महिला कॉन्स्टेबल के 199 पद शामिल हैं।पदों के लिए 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।साथ ही उम्मीदवार के पास नोटिफिकेशन में दी गई खेल योग्यता होनी चाहिए।न्यूनतम 18 एवं अधिकतम 22 वर्ष के उम्मीदवार भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने पर उन्हें 400 रूपए शुल्क देना होगा। हांलाकि इसमें आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी।इसके अलावा उम्मीदवार अगर भर्ती संबंधी कोई भी अन्य जानकारी चेक करना चाहते हैं तो इस लिंक http://uppbpb.gov.in/ पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं