सुलतानपुर बल्दीराय के इब्राहीमपुर की घटना, ADG जोन बोले- अराजकता फैलाने, उसकाने और छिपे अराजक तत्वों की हो रही पहचान
सुल्तानपुर जिले में बल्दीराय थाना क्षेत्र में विसर्जन शोभायात्रा के दौरान पथराव, वाहन फूंकने और अराजकता फैलाने के बाद एडीजी जोन बृजभूषण घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने पत्रकारों से कहा अराजकता में शामिल रहे छिपे हुए और उसकाने वाले अवांछित तत्वों को चिन्हित करने और गिरफ्तारी के लिए 5 टीम गठित की गई हैं। बल्दीराय थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव के निकट सोमवार की रात दुर्गा पूजा विसर्जन यात्रा के दौरान पथराव शुरू हो गया था।
मस्जिद के सामने डीजे बजाने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए थे। जिसमें कई बाइक और बोलेरो वाहन को आग के हवाले कर दिया गया था। दो पुलिसकर्मी समेत सात-आठ लोगो को चोटें आई थी। लहूलुहान हालत में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बल्दीराय और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मामले की गंभीरता को भांपते हुए जिलाधिकारी रवीश गुप्ता और पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा कई थाने की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे थे। रात में दूसरे पक्ष से अराजकतत्वों ने घरों पर पथराव और आगजनी किया था। देर रात डीआईजी अयोध्या मौके पर पहुंचे थे। मंगलवार दोपहर एडीजी जोन बृजभूषण उच्चाधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने हालात का जायजा लिया है कहा गिरफ्तारी के लिए पांच पुलिस टीमें गठित की गई है। जो अवांछित तत्वों को चिन्हित करने के साथ इनकी गिरफ्तारी का कार्य सुनिश्चित करेंगे। पुलिस बल लगातार क्षेत्र में रूट मार्च कर रहा है। एडीजी जोन ने कहा कार्रवाई जारी है। फोर्स का पूरा डिपार्टमेंट है अब तक 8 लोगों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जा चुकी है। उपद्रवियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। 2 पुलिसकर्मी समेत 8 से 10 लोग नागरिक जख्मी हुए थे। पांच टीमें गिरफ्तारी के लिए निकल चुकी हैं। जिन लोगों ने उसकाया है जो इसमें शामिल रहे हैं। जो अपरोक्ष रूप से अराजकता में शामिल रहे हैं। ऐसे 1-1 लोगों को चिन्हित किया जा रहा है । सब के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी ।
कोई टिप्पणी नहीं