ब्रेकिंग न्यूज

गो पालक योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को मिलता है 9 लाख का लोन


लखनऊ यूपी सरकार ने राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए गोपालक योजना की शुरूआत की है। इस योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को डेयरी फार्म लगाने के लिए 9 लाख रुपये तक का लोन मुहैया करवाया जाता है। इस योजना के तहत वही युवा आवेदन कर सकते हैं जिनके पास कम से कम पांच पशु हों। वहीं 10 से 20 गाय रखने वाले युवा उत्तर प्रदेश गोपालक योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस योजना के तहत गाय या भैंस रखने का विकल्प मौजूद है। अनिवार्य सिर्फ इतना है कि पशु दूध देने वाला होना चाहिए। अगर आपके पास ऐसे पशु हैं जो दूध दे रहे हैं तो आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। अगर आपके पास दस या उससे अधिक गाय या भैंस हैं और आपके पास पशुशाला है तो आपको लोन की सुविधा मिलेगी। गोपालक योजना के लिए आवेदन करने वाला शख्स यूपी का स्थाई निवासी होना चाहिए।योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक के पास कम से कम पांच पशु होने चाहिए और वो दुधारू होने चाहिए। आवेदन करने वाले की वार्षिक आय एक लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। योजना के तहत पशुओं को पशु मेले से खरीदा जाना जरूरी है। मेले से खरीदा गया पशु पूरी तरह स्वस्थ होना चाहिए।आवेदक को अपने नजदीकी पशु चिकित्सा अधिकारी के पास जाना होगा, इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा। आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी भरनी होगी।  सभी जानकारी भरने के बाद आपको अपने दस्तावेज आवेदन फॉर्म में साथ अटैच करना होगा।इसके बाद आपको इस आवेदन फार्म को उसी पशु चिकित्सा अधिकारी के पास जमा करवाना होगा। फिर आवेदन फॉर्म को चिकित्सा अधिकारी द्धारा  पशु चिकित्सा अधिकारी  के पास भेजा जायेगा जहां से ये फॉर्म निदेशालय जाएगा। चयन समिति के माध्यम से आपके आवेदन पर विचार किया जायेगा जिसमें सी.डी.ओ अध्यक्ष, सी.वी.ओ सचिव व नोडल अधिकारी शामिल होगे आदि। 

कोई टिप्पणी नहीं