ब्रेकिंग न्यूज

यूपी में 7500 मदरसों की मान्यता नहीं


 लखनऊ उत्तर प्रदेश में मदरसों के सर्वे का काम पूरा हो गया है। 1 महीने 5 दिन तक हुए सर्वे में करीब 7500 मदरसे गैर मान्यता प्राप्त मिले हैं। मुरादाबाद में सबसे ज्यादा 550, बस्ती में 350 और मुजफ्फरनगर में 240 मदरसों की मान्यता संबंधी कोई भी प्रमाणपत्र नहीं मिला। राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां पर 100 मदरसों की मान्यता नहीं है। इसके अलावा प्रयागराज-मऊ में 90, आजमगढ़ में 95 और कानपुर में 85 से ज्यादा मदरसे गैर मान्यता प्राप्त मिले हैं उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड के चेयरमैन इफ्तिखार अहमद जावेद ने बताया कि सर्वे की रिपोर्ट टीम के सभी सदस्य जिले के जिलाधिकारी को सौंपेंगे। जिलाधिकारी समीक्षा के बाद रिपोर्ट बनाकर 15 नवंबर तक शासन को भेजेंगे। इसके बाद शासन की ओर से इन मदरसों पर फैसला लिया जाएगा।यूपी मदरसा बोर्ड के चेयरमैन इफ्तिखार अहमद जावेद ने कहा, ''सरकार ने शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के मुख्य मकसद के तहत सर्वे कराया है। सर्वे का मकसद मदरसे को अवैध सिद्ध करना नहीं है, केवल शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने का है। योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद 10 सितंबर को गैर मान्यता प्राप्त मदरसों के सर्वे शुरू किया गया था। 20 अक्टूबर तक सभी गैर मान्यता प्राप्त मदरसों के सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं