ब्रेकिंग न्यूज

काशीवासियों को मिल सकती है 5G की सौगात


लखनऊ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों नई दिल्ली में 5G सेवा लॉचिंग के दौरान काशीवासियों को सौगात देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को वाराणसी आएंगे। देश के प्रमुख शहरों के साथ ही वाराणसी में भी इस सेवा का शुभारंभ हो सकता है। रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 5G सेवा देने वाली कंपनियों की प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से संवाद भी करेंगे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दिल्ली में वर्चुअल माध्यम से देश के प्रमुख शहरों में 5G सेवा की शुरुआत करेंगे। गांधी जयंती से एक दिन पहले इस सेवा की सौगात काशीवासियों को मिलने की उम्मीद है। रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर में एयरटेल की ओर से रुद्राक्ष में खास आयोजन किया जा रहा है। यहां 5G की सेवाओं का प्रदर्शन भी किया जाएगा। इसके बाद मुख्यमंत्री यहां मौजूद प्रबुद्धजनों से संवाद भी करेंगे। 5G सेवा के लिए पहले 13 शहरों का चयन किया गया था। इसमें प्रदेश की राजधानी लखनऊ को शामिल किया गया है, मगर सूत्रों की मानें तो वाराणसी में भी इस सेवा के शुभारंभ की घोषणा हो सकती है। अगर ऐसा हुआ तो लखनऊ के साथ ही वाराणसी भी प्रदेश का ऐसा शहर होगा जहां लोगों को 5G की सुविधा मिलेगी।

कोई टिप्पणी नहीं