ब्रेकिंग न्यूज

अमेठी में एक घर में दो मासूमों की गला रेतकर हत्या,फंदे से झूलता मिला मां का शव


लखनऊ अमेठी जिला मंगलवार सुबह तीन मौतों से थर्रा उठा। सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया। मौके पर पुलिस टीम पहुंची तो एक घर के अंदर 2 मासूमों का शव जमीन पर पड़ा था, दोनों की गला रेतकर हत्या की गई है। जबकि मासूम बच्चों की मां का शव संदिग्ध परिस्थितयों में फंदे से झूल रहा था। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पड़ताल शुरू कर दिया है। घटना शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के कुकहा रामपुर गांव की है।गौरतलब रहे कि गांव निवासी धर्मराज पासी की पत्नी शीतला देवी (28) अपने दो बच्चों व 65 वर्षीय वृद्ध सास के साथ गांव में रहती थी। रोज की तरह आज जब सुबह हुई और घर में कोई चहल पहल नहीं हुई तो एक बुजुर्ग महिला ने पड़ोस के लोगों को सूचना दी। जिस पर लोगों ने ग्राम प्रधान को बताया। मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि मेरे साथ दर्जनों की संख्या में लोग मौके पर पहुंचे। लोगों ने पहुंचकर कमरे का दरवाजा तोड़ा तो अंदर का नजारा देख कर हम सभी दंग रह गए।कमरे के अंदर 28 वर्षीय शीतला देवी पत्नी धर्मराज पासी फांसी के फंदे से लटकती पाई गई और जमीन पर उसकी 6 वर्षीय बेटी निधि तथा 4 वर्षीय बेटा नितेश लहूलुहान शव पड़ा हुआ था। दोनों बच्चों के गले कटे हुए थे किसी धारदार हथियार से इनका गला काट दिया गया था। इस बात की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही करते हुए जांच में जुट गई है। सवाल खड़े हो रहे हैं कि स्वयं महिला ने ही अपने बच्चों की हत्या कर फांसी के फंदे पर लटक गई। या किसी और ने घटना को कारित किया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि और पुलिस द्वारा यह बताया जा रहा है कि दरवाजा अंदर से बंद था और दरवाजे को तोड़कर देखा गया तब अंदर का दृश्य नजर आया। ऐसे में कोई भी हत्या करेगा तो हत्या करके अंदर से दरवाजा बंद कर कैसे गायब हो सकता है? क्या उस कमरे में कोई ऐसी खिड़की थी जिससे हत्यारा घटना को अंजाम देने के बाद बाहर निकल सकता था? इसी तरह के कई सवाल खड़े हो रहे हैं जिनका जवाब अभी नहीं मिल पाया है। हालांकि सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉ इलामारन ने पहुंच कर पुलिस अधिकारियों के साथ साथ स्थानीय लोगों से बात कर घटना की जानकारी ली और इस संबंध में थानाध्यक्ष शिवरतनगंज को यथावश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

कोई टिप्पणी नहीं