ब्रेकिंग न्यूज

महिला कांस्टेबल को लेकर विवाद, थाने में चली गोली,एसएसपी ने दो इंस्पेक्टर समेत पांच को सस्पेंड किया


लखनऊ बरेली  जिले में पुलिस की अराजकता सामने आई है। यहां बहेड़ी थाने के पुलिसकर्मियों की अराजता ने पुलिस की छवि को धूमिल कर दिया है।दरअसल देर रात बहेड़ी थाने में 2 पुलिसकर्मियों के बीच आपसी मारपीट हो गई. इस दौरान एक सिपाही ने फायरिंग कर दी। फायरिंग होते ही थाने में हड़कंप मच गया। सरकारी असलहे से हुई फायरिंग के बाद SSP  ने जांच पड़ताल के लिए SP क्राइम को मौके पर भेजा
।जांच के बाद SP क्राइम ने अपनी रिपोर्ट SSP को सौंपी। जिसके बाद SSP ने बहेड़ी थाना इंचार्ज सतेंद्र भड़ाना, इंस्पेक्टर क्राइम अनिल कुमार, सिपाही योगेश और मोनू सहित 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। SSP की इस करवाई के बाद जिलेभर के पुलिसकर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है।बरेली के पुलिसकर्मियों में चर्चा है कि बहेड़ी थाने में तैनात सिपाही मोनू और योगेश के बीच कई दिनों से विवाद चल रहा है। विवाद की वजह थाने में तैनात महिला सिपाही बताई जा रही है। देर रात दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद जमकर गाली-गलौज भी हुई. इसी दौरान सिपाही ने दरोगा की रिवाल्वर छीन कर थाना प्रांगण में ही फायर कर दिया। गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी।सरकारी रिवाल्वर से चली गोली थाने के फर्श में जा धंसी।गोली चलने की घटना के बाद पुलिसकर्मियों में अफरा-तफरी मच गई।थाने में मौजूद स्टाफ ने दोनों को पकड़कर समझाकर मामला शांत कराया। जिसके बाद कुछ पुलिसकर्मी मामले को दबाने में जुट गए। इसके बावजूद घटना की जानकारी SSP सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज हो गई।इसके बाद SSP ने रात में ही SP क्राइम मुकेश सिंह को बहेड़ी थाने भेजा जहां उन्होंने पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेकर अपनी रिपोर्ट बनाकर SSP को सौंप दी। SSP ने SP क्राइम की रिपोर्ट के आधार पर 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।घटना के बाद SSP सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज का कहना है कि प्रशासनिक कार्य में लापरवाही और निरंकुशता के कारण 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है।उन्होंने कहा कि थाने के अंदर गोली चलने से पुलिस की छवि धूमिल हुई है। SSP ने कहा कि सभी के खिलाफ जांच कराई जा रही है। जांच के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं