ब्रेकिंग न्यूज

योगी सरकार 2.0 के 6 महीने हुए पूरे


लखनऊ यूपी की योगी सरकार ने आज अपने 6 महीने पूरे कर लिए हैं। बुलडोजर और कानून व्यवस्था के नाम पर दोबारा सत्ता में लौटी योगी सरकार ने इस एजेंडे को फोकस में रखा। माफिया-अपराधियों पर नकेल कसने का संकल्प आगे बढ़ाते हुए इन 6 महीनों में सरकार ने जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी अपनाते हुए इन पर बड़ी कार्रवाई की।इन 180 दिनों में कई बड़ी चुनौतियों का सामना भी सरकार ने किया। नौकरशाही की खींचतान, मंत्रियों का असंतोष और ट्रांसफर पॉलिसी पर सवाल का सामना भी करना पड़ा। इन चुनौतियों का सामना करते हुए योगी सरकार ने अपने संकल्प पत्र के एजेंडे पर फोकस रखा और हर क्षेत्र में उसे पूरा करने पर सारा जोर लगाया। सरकार के 6 महीने बाद दावा है कि जो वादा किया, उसे पूरा किया।माफिया और अपराधियों के खिलाफ पहले कार्यकाल से शुरू अभियान में बुलडोजर का प्रहार योगी 2.0 के पहले छह माह में और ज्यादा दमदार दिखा। सरकार ने प्रभावी पैरवी से मुख्तार अंसारी जैसे माफिया को पहली बार एक के बाद एक दो मामलों में सजा दिलाई तो उपद्रवियों एवं दुष्कर्मियों पर और शिकंजा कसने वाले दो कानूनों के निर्माण का रास्ता साफ कराकर कानून-व्यवस्था व भयमुक्त समाज के आश्वासन पर कोई समझौता न करने का भरोसा दिलाया। यही नहीं, आजमगढ़ एवं रामपुर संसदीय सीट के उपचुनाव जीतकर 2024 के लोकसभा चुनाव के नजरिए से रणनीतिक मोर्चे पर अहम कामयाबी हासिल की।सरकार ने रोजगार के क्षेत्र में कई फैसले लिए तो ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी, बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे जैसे कामों से जनता की अपेक्षाओं को पूरा करने का संदेश दिया है तो बाढ़ व सूखे को लेकर मुख्यमंत्री व सरकार की सक्रियता भी दिखाई है। धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों को उतरवाकर और नोएडा के एक प्रकरण में श्रीकांत त्यागी को गिरफ्तार कर बिना भेदभाव के तत्काल कार्रवाई का संदेश दिया है। 

कोई टिप्पणी नहीं