ब्रेकिंग न्यूज

महिला का पूरा परिवार निकला लुटेरा,खुद थी गैंग की सरगना


लखनऊ गाजियाबाद जिले में एक लुटेरी महिला को गिरफ्तार किया गया है। जिसके 5 बेटे भी लुटेरे ही हैं। यही नहीं इस महिला का भांजा और परपोता भी लुटेरा है। पुलिस के मुताबिक लुटेरों के गैंग की सरगना खुद उनकी मां है। वह अपने लड़कों को लूट करने के लिए भेजती थी और लूट के बाद उन्हें शाबाशी भी देती थी। उसने अपने बेटे के दोस्तों को भी लूट के धंधे में शामिल कर लिया था। लूट के बाद आरोपियों की कानूनी मदद करने से लेकर उन्हें छुपाने तक का काम भी यही महिला करती थी।मामला गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके का है। जहां पर पुलिस ने गुरुवार को 4 लुटेरों को पकड़ा था। इन लुटेरों ने दानिश और उसके 3 साथी पकड़े गए थे। पकड़े गए आरोपियों में एक सुनार भी था जो लूट का माल खरीदा करता था। पुलिस के मुताबिक यह बदमाश साहिबाबाद और आसपास के इलाकों में रोड पर जा रही महिलाओं से चेन स्नैचिंग किया करते थे और लूटपाट भी किया करते थे।इसके बाद यह लोनी बॉर्डर इलाके में फरार हो जाते थे जहां पर रुकसाना नाम की महिला रहती है। रुखसाना लूटे गए माल को बेचने से लेकर आरोपियों को छुपाने तक का काम करती थी। दरअसल रुखसाना इन आरोपियों में से दानिश की मां भी है।लुटेरे दानिश और उसके साथियों ने यह राज उगल दिया जिसके बाद शुक्रवार को दानिश की मां रुखसाना को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि रुकसाना ही इस पूरे गैंग की सरगना है।पुलिस के मुताबिक रुखसाना के 5 बेटे हैं और पांचों लूट के मामले में कभी ना कभी जेल जा चुके हैं। रुखसाना का भांजा और पड़पोता भी लूट में ही शामिल रहा है। उन सब को लूटपाट के गुण सिखाने वाली रुखसाना ही है। एक मां और उसके पांच लुटेरे बेटों के इस गैंग की कहानी सामने आने के बाद सभी हैरान हैं। लूटपाट करने वाली फैमिली पिछले 4 साल से वारदात अंजाम दे रही है। सिर्फ अपने ही परिवार नहीं बल्कि अन्य लोगों को भी गैंग में शामिल किया हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं