ब्रेकिंग न्यूज

सुलतानपुर में एक परिवार के तीन बच्चे तीन दिन से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता


सुलतानपुर जिले के बभनगंवा गांव से एक ही परिवार के तीन बच्चे संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। काफी खोजबीन के बाद भी जब बच्चों का पता नहीं चला तो चाचा की तहरीर पर पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है। बच्चों की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं।  मामला कुड़वार थाना क्षेत्र के चका बभनगंवा गांव से जुड़ा है।गांव निवासी गुलजार अहमद पुत्र लाल मोहम्मद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सोमवार की रात तीनो बच्चे नरगिश खातून (15)पुत्री मो इलियास, मो साहिल (11)पुत्र इलियास व मैना (10)पुत्री गुलजार खाना खाने के बाद घर पर परिवार के साथ लेटे हुए थे।गुलजार उस रात घर पर नही थे।मंगलवार की सुबह जब गुलजार की पत्नी सितारा सो कर उठी तो देखा तीनो बच्चे गायब थे।बच्चो की काफी खोजबीन की लेकिन कही पता नही चल सका।गायब किशोरी व बच्चे के माता पिता की मृत्यु पहले ही चुकी है जो अपने चाचा चाची के साथ रहते थे।किशोरी का एक बड़ा भाई भी है जो रोजगार के लिए परदेश में रहता है।पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना की सूचना मिलने पर बुधवार को अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी सदर राघवेंद्र चतुर्वेदी चका बभनगंवा गांव पहुचे जहां उन्होंने परिजनों सहित गांव के लोगो से घटना की जानकारी ली। क्षेत्राधिकारी सदर राघवेंद्र चतुर्वेदी  ने बताया कि घटना की हर तरीके से जांच की जा रही है। बच्चो को खोजने के लिए कई टीमें लगाई गई है जल्द ही बच्चो को बरामद कर लिया जायेगा। सितारा बानो के अनुसार सोमवार की रात उनकी बेटी मैना और जेठ इलियास की बेटी नरगिस, बेटा साहिल खाना खाकर कमरे में सोने चले गए थे।मंगलवार की सुबह जब सितारा बानो सोकर उठी तो तीनों बच्चे गायब थे। सितारा बानो और उनकी सास वजना ने गांव में बच्चों की तलाश की, लेकिन कहीं पता नहीं चला। सितारा बानो ने इसकी सूचना पति गुलजार को दी। सूचना के बाद पहुंचे गुलजार ने कुड़वार थाने में बच्चों के लापता होने की तहरीर दी। पुलिस ने गुलजार की तहरीर पर अपहरण का मुकदमा दर्ज किया। अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बच्चों की तलाश के लिए पुलिस की टीमें गठित की गई हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं