दिव्यांग पेंशन तथा कुष्ठावस्था पेंशन प्राप्त कर रहे लाभार्थी अनिवार्य रूप से कराये अपना आधार आथेन्टीकेशन
सुलतानपुर जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी रजनीश किरन ने बताया कि निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में दिव्यांग भरण पोषण अनुदान (दिव्यांग पेंशन) तथा कुष्ठावस्था पेंशन योजनान्तर्गत लाभार्थियों के आधार आथेन्टीकेशन कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि जनपद के ऐसे दिव्यांगजन जो दिव्यांग भरण पोषण अनुदान (दिव्यांग पेंशन) तथा कुष्ठावस्था पेंशन प्राप्त कर रहे है अपना आधार आथेन्टीकेशन हेतु साइट https://sspy-up.gov.in पर कराना सुनिश्चित करें, जिससे शासन के निर्देशों का समयबद्ध अनुपालन सुनिश्चित करते हुए दिव्यांग भरण पोषण अनुदान व कुष्ठावस्था पेंशन योजना के लाभार्थियों को समयबद्ध ढंग से पेंशन की आगामी किश्त की प्रक्रिया आरम्भ कर लाभान्वित किया जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं