मुस्कान टॉवर पर चलेगा बुलडोजर
सुलतानपुर सरकारी राशन की कालाबाजारी करके अकूत संपत्ति बनाने वाले मोहम्मद अली की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। शहर के माल गोदाम रोड बनी उसकी पांच मंजिला बिल्डिंग "मुस्कान टॉवर" पर किसी समय भी बुलडोजर चल सकता है। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा कराई गई जांच में इस बात की पुष्टि हुई है कि विनियमित क्षेत्र से पास नक्शे के आधार पर बिल्डिंग का निर्माण नहीं हुआ है। इससे पहले उप जिलाधिकारी सदर कोर्ट से दो बार बिल्डिंग गिराए जाने का आदेश हो चुका है। सूत्रों से मिली जानाकरी के अनुसार शहर के रुद्र नगर माल गोदाम रोड पर मोहम्मद अली ने मुस्कान टॉवर का निर्माण करा रखा है। जिसमें बैंक सहित कई कार्यालय भी संचालित हैं। विनियमित क्षेत्र द्वारा मुस्कान टावर के लिए जो नक्शा स्वीकृत किया गया था मोहम्मद अली ने उसे दरकिनार किया। अग्निशमन विभाग लगातार इन मानकों को पूरा करने के लिए नोटिस देता रहा, लेकिन उस पर ध्यान नहीं दिया गया। तत्कालीन उपजिलाधिकारी सदर रतिभान वर्मा ने 20 मई 2016 को मुस्कान टावर को धराशाई करने का निर्देश दिया था जिसे दबा दिया गया था। 31 मई 2022 को उपजिलाधिकारी सदर सीपी पाठक ने नोटिस दिया तो मोहम्मद अली जिलाधिकारी कोर्ट में अपील में पहुंच गया था।जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने विनियमित क्षेत्र के अवर अभियंता से प्रकरण की जांच कराया। जांच में यह तथ्य सामने आया है कि मानचित्र के अनुरूप बिल्डिंग में सेटबैक नहीं रखा गया। यही नहीं बेसमेंट लेकर पांच माले का नक्शा पास कराया गया था। जबकि मौके पर विनियमित क्षेत्र के अवर अभियंता द्वारा जो वीडियोग्राफी कराई गई है उसमें लिफ्ट ग्राउंड फ्लोर से पांच मंजिल तक जा रही है। यानी नक्शा पास कुछ हुआ और इमारत बनाई कुछ गई। इस सब दोष के आधार पर जिलाधिकारी ने अपील को निरस्त कर दिया है।बता दें कि मोहम्मद अली के विरुद्ध इश्तियाक नाम के एक व्यक्ति ने शिकायत कर रखी है। उसने आरोप लगाया है कि मोहम्मद अली कोटेदार है। उसने कई ट्रेडिंग व ट्रांसपोर्ट कंपनियां बना रखी है। अब तक उसने खाद्य एंव रसद विभाग को करोड़ों का चूना लगाते हुए 70 बैनामा करा रखा है। जिसकी अनुमानित लागत करीब 200 करोड़ के आसपास है। इसमें परिवार के सदस्यों के अलावा उसने दलितों के नाम पर भी बैनामा करवाया है। बताया गया है कि कालाबाजारी करने वाले मोहम्मद अली ने अकेले 53 बैनामा बनकेपुर गांव में ही करा रखा है। इसके अतिरिक्त गोराबारिक में 19, सरैया में 14, दरियापुर में 11, घोघरा में 1, मेजरगंज में 1, अमहट में 2, गभड़िया में 3, छरौली में 1 बैनामा उसने पत्नी व पुत्रों के नाम पर करवाया है।
कोई टिप्पणी नहीं