ब्रेकिंग न्यूज

सार्वजनिक स्थानों पर जाम छलकाना पड़ा भारी

 


लखनऊ ग्रेटर नोएडा में बृहस्पतिवार शाम को सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन करने वालों के खिलाफ पुलिस ने विशेष अभियान चलाया। इस दौरान ग्रेटर नोएडा जोन में 519 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। पुलिस अधिकारियों ने पुलिस फोर्स के साथ पैदल मार्च किया।नोएडा पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देश पर गौतम बुद्ध नगर के सभी थाना क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान डीसीपी, एडिशनल डीसीपी अन्य पुलिस अधिकारियों के द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पैदल मार्च किया गया। पैदल मार्च के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ भी अभियान चलाया और उनकी धरपकड़ की गई।सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ ग्रेटर नोएडा जॉन में कार्रवाई हुई। इस दौरान 519 लोगों को पुलिस के द्वारा पकड़ा गया और इन लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 290 के तहत कार्रवाई की गई। सभी लोगों को साफ तौर पर हिदायत दी गई कि आगे से कभी भी खुले में शराब का सेवन न करें अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।पुलिस द्वारा चलाए गए इस विशेष अभियान में पुलिस के द्वारा चेकिंग अभियान भी चलाया गया। इस दौरान शराब पीकर वाहन चला रहे लोगों की गाड़ियों के चालान काटे गए। वही नियमों का पालन न करने वाले 108 वाहनों के चालान काटे गए साथ ही दो मोटरसाइकिल को सीज भी किया गया। कुल 116 वाहनों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई।पुलिस अधिकारियों के द्वारा महिला सुरक्षा को लेकर भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल मार्च किया गया। गौतमबुद्ध नगर की स्वयं सिद्धा टीम ने भी पैदल मार्च किया और महिलाओं से बातचीत की। साथ ही महिलाओं से उनकी समस्याओं के बारे में जाना और उन्हें हेल्पलाइन नंबर भी साझा किए गए ।किसी भी तरह की परेशानी होने पर तुरंत हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करने के लिए महिलाओं से कहा गया।ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 थाना क्षेत्र में एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे, एसीपी महेंद्र देव सिंह और बीटा 2 थाना प्रभारी अनिल राजपूत के द्वारा पैदल मार्च किया गया। इस दौरान भारी पुलिस फोर्स उनके साथ मौजूद रही। एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देश के बाद यह विशेष अभियान चलाया गया है। 519 लोगों के खिलाफ कार्रवाई हुई है ।यह वह लोग हैं जो खुले में शराब का सेवन कर रहे थे।

कोई टिप्पणी नहीं