ब्रेकिंग न्यूज

सुल्तानपुर पुलिस को पता नही,घनी बस्ती से उठाया गया युवक ,कथित एसओजी टीम ने युवक को घर से उठाया:-परिजन


रिपोर्ट -योगेश यादव

60 घण्टे बाद भी गायब युवक का कोई सुराग नही, नगर कोतवाल ने कहा होगी जांच

सुल्तानपुर जिले में करीब दो दशक से रह कर आभूषण गलाने का काम करने वाले एक परिवार पर आफत टूट पड़ी है।पीड़ित परिवार के मुताबिक  वह नगर के दरियापुर स्थित आज़ाद नगर मोहल्ले में किराए पर रहते थे। पिता रमेश पांडुरंग निकम ने बताया कि बीते शुक्रवार को रात्रि नौ बजे उनके दरवाजे पर दो लोग पहुँचे और पहचान पत्र दिखाकर कहा कि वह एस.ओ.जी से हैं। पूछताछ करनी है, यह कहकर कथित एसओजी वाले उनके बेटे संतोष निकम(33) को साथ लेते गए। परेशान परिजनों ने थोड़ी देर बाद सन्तोष निकम को फोन मिलाया तो फोन स्विच ऑफ बताने लगा ।पीड़ित पिता ने बताया कि घटना के अगले दिन शनिवार को वह कई लोगों के साथ नगर कोतवाल से मिलकर अपनी व्यथा बताई। जिस पर नगर कोतवाल ने उन्हें सुबह आने को कहा ।रविवार को सुबह पीड़ित परिवार कोतवाली जाकर फिर से अपना दुखड़ा रोया लेकिन खबर लिखे जाने तक गायब हुए युवक का पता नहीं चल सका है ।नगर कोतवाल राम आशीष उपध्याय ने कहा कि शनिवार को निगम का परिवार आया था और मामले में छानबीन की जा रही है।


कहीं एसटीएफ ने तो नही की गिरफ्तारी

आसपास के लोगों ने बताया है घटना के दिन एक सफेद रंग की कार गली के बाहर कुछ दूर पर खड़ी दिखी थी। उस पर यूपी 32 BG×××× लगी नंबर प्लेट थी।बीते शुक्रवार की रात नौ बजे दूसरे तल से युवक को पुलिस अपने साथ लेकर गयी थी।परिजनों के मुताबिक कथित एसओजी पुलिस लेकर संतोष को अपने साथ ले गयी  थी ।गली सकरी थी, इसलिए सादी वर्दी में एसओजी के सिपाही काफी दूर तक पैदल लेकर गए और सन्तोष को गाड़ी में बिठा लिया।माना जा रहा है की लखनऊ की एसटीएफ किसी बड़े मामले में इनपुट मिलने पर युवक को गिरफ्तार करके अपने साथ ले गई है ।चर्चा है कि यदि पुलिस सुल्तानपुर से किसी को गिरफ्तार करके ले जा रही है तो उसकी सूचना स्थानीय थाना चौकी में क्यों नहीं दी ? फिलहाल गायब हुए युवक का अभी तक पता नहीं चल सका है:- विश्वस्त सूत्र



कोई टिप्पणी नहीं