ब्रेकिंग न्यूज

वीडियो वायरल-घरेलू हिंसा मामले में थाने पहुंचे युवक ने पुलिस पर ही बोला हमला


लखनऊ मैनपुरी जिले में घरेलू विवाद के बाद समझौते के लिए थाने पहुंचे शख्स ने पुलिस पर ही हमला बोल दिया। इस बीच दूसरे पुलिसकर्मी साथी पुलिसकर्मी के समर्थन में आए और उसे लॉकअप में बंद कर दिया।पत्नी के साथ हुए विवाद के बाद समझौते के लिए पहुंचे पति ने पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया। महिला थाने में सिपाही ने उसे समझाने की कोशिश की तो आरोपी मारपीट पर उतर आया। पुलिस कर्मियों ने बचाव करते हुए उसे लॉकअप में बंद करा दिया। सिपाही की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा और मारपीट करने का मुकदमा दर्ज किया गया और उसे जेल भेज दिया गया। मामला शहर के महिला थाने से जुड़ा है। 10 जून को मुकेश तिवारी ने पुलिस को तहरीर देकर जानकारी दी थी कि उनकी पुत्री दिव्या की शादी फर्रुखाबाद के नवाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बमरारा निवासी विष्णु दीक्षित के साथ हुई थी। तीन वर्ष पूर्व हुई इस शादी के बाद ससुरालीजनों ने दिव्या को दहेज की मांग पूरी न होने पर मारपीट कर घर से निकाल दिया। महिला थाने में पहले इस मामले की सुनवाई 17 फिर 22 जून को हुई। लेकिन बात नहीं बनी। 4 जुलाई को सुनवाई के लिए फिर दोनों पक्ष पहुंचे तो आरोपी महिला थाना प्रभारी सविता सेंगर की मौजूदगी में ही ससुरालीजनों से अभद्रता करने लगा। आरोपी ने अभद्रता शुरू की और पीड़िता से समझौता न करने की बात कही तो एसओ ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दे दिए। इसक बाद सिपाही इंद्रपाल उसे हॉल में ले आया और समझाने की कोशिश करने लगा। इसी दौरान विष्णु ने सिपाही पर हमला बोल दिया। मौजूद पुलिस कर्मियों ने उसे पकड़कर लॉकअप में डाल दिया। सिपाही इंद्रपाल की तहरीर पर कोतवाली में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। इसके अलावा पीड़ित पत्नी की तहरीर पर भी मामला दर्ज किया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं