ब्रेकिंग न्यूज

फर्जी तरीके से नौकरी हासिल करने शिक्षकों को लेकर सरकार सख्त

 


लखनऊ फर्जी तरीके से नौकरी हासिल करने शिक्षकों को लेकर सरकार और सख्त हो गई है। इन फर्जी शिक्षकों पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पहले ही कार्रवाई कर चुके हैं, लेकिन अब शासन स्तर से एक चिट्ठी जारी होने के बाद इन फर्जी शिक्षकों पर अब STF जांच कर कार्रवाई करेगी महानिदेशक शिक्षा विजय किरन आनंद ने हरदोई बीएसए को चिट्ठी भेज कर कहा है कि ऐसे शिक्षकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराते हुए उसे STF को सौंपें जिन्होंने फर्जी तरीके से नौकरी हासिल की थी या जिन पर संदेह है उनकी डिटेल STF के साथ साझा करें। ताकि STF फर्जीवाड़ा करने वाले शिक्षकों से सख्ती से पेश आए। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने जारी की चिट्ठी में कहा है कि पूरे प्रदेश में 176 शिक्षकों ने फर्ज़ीवाड़ा करते हुए नौकरी हासिल करते हुए सरकार को गुमराह करने का काम किया है।हरदोई जिले में भी ऐसे 5 शिक्षक तैनात है, जिनमें संगीत पाल, शशिवेंद्र पाल, गीता देवी, बृजेंद्र पाल और मंशाराम शामिल हैं। ऐसे शिक्षकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराते हुए उसकी जानकारी STF को तुरंत सौंपने का पत्र बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्राप्त हुआ है जिसके बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी  ने उक्त शिक्षकों के खिलाफ कोतवाली शहर में FIR दर्ज करके पुलिस अधीक्षक स्टेट टास्क फोर्स को उक्त मामले की जानकारी से अवगत कराया है। अब यह मामला STF अपने हिसाब से हैंडल करेगा और इन फर्जीवाड़ा करने वालों से और जानकारियां जुटाएगा। इसके बाद बड़े पैमाने पर शिक्षा विभाग में कार्यवाही होने की उम्मीद जताई जा रही है

कोई टिप्पणी नहीं