ब्रेकिंग न्यूज

सरकारी एंबुलेंस में बैठकर कर रहे थे मौज-मस्ती

 

लखनऊ शुक्रवार की शाम से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है वायरल वीडियो में एंबुलेंस में बैठे तीन पुरुष और दो महिलाएं मौज-मस्ती करते नजर आ रहे हैं वायरल वीडियो मेरठ जिले के हस्तिनापुर सीएचसी से जुड़ा बताया जा रहा है हालांकि आधिकारिक रूप से अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।सरकार एंबुलेंस पर हर रोज लाखों रुपए खर्च कर रही है ताकि गंभीर रूप से घायल मरीज और प्रसव पीड़ा के दौरान जच्चा-बच्चा की जिंदगी को समय रहते बचाया जा सके और जिसमें यह एंबुलेंस भी अहम भूमिका निभाती हैं। परंतु कुछ चालक और इन पर तैनात आईएमटी अब इन्हें अपने निजी कार्यों और मौज-मस्ती के लिए उपयोग करते नजर आ रहे हैं।इसका ताजा उदाहरण है शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ एक वीडियो, जिसमें चालक दो महिलाओं और दो अन्य व्यक्तियों को लेकर एंबुलेंस का सायरन बजाते हुए जा रहा है जिसमें वह महिला से मौज-मस्ती कर रहा है तो वहीं उसके साइड में बैठा युवक वीडियो बनाता हुआ पास में बैठी महिला को चालक की गर्लफ्रेंड बता रहा है। वहीं एंबुलेंस में पीछे की ओर बैठा व्यक्ति भी एक महिला से मस्ती करता नजर आ रहा है। एंबुलेंस में इस तरह की अश्लील हरकत और मौज-मस्ती का वीडियो वायरल होकर एंबुलेंस के अन्य चालकों और आईएमटी पर भी लोग सवाल खड़े कर रहे हैं। वायरल वीडियो में बिजनौर की एंबुलेंस बताई जा रही है जो मेरठ की ओर जा रही है। वहीं एंबुलेंस में बैठा एक युवक हस्तिनापुर सीएचसी से जुड़ा बताया जा रहा है। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं उधर वायरल वीडियो से एंबुलेंस चालकों में हड़कंप मचा है। वहीं मामले की जानकारी अन्य एंबुलेंस चालकों से करनी चाही तो सभी बचते नजर आए। जब इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि एंबुलेंस चालक की पहचान हो चुकी है एंबुलेंस बिजनौर की है और चालक पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। एंबुलेंस में बैठे अन्य व्यक्तियों और महिलाओं की भी पहचान की जा रही है और यह भी जांच की जा रही है कि वह एंबुलेंस में बैठ कर कहां पर और किस कार्य से जा रहे थे।इस मामले सीएमओ  का कहना है एंबुलेंस में बैठे पायलट की सेवा समाप्त करने के निर्देश दे दिए गए हैं एंबुलेंस बिजनौर की है। अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं