ब्रेकिंग न्यूज

षड्यंत्र और साजिश का आरोप लगा रहे मृतक सिपाही के परिजन

 


टोकन वसूली, धमकी और प्रताड़ना से जुड़ा है मामला

रिपोर्ट 🖋️योगेश यादव

सुल्तानपुर  गोसाईगंज थाना क्षेत्र में हुए उप संभागीय परिवहन विभाग के दो कर्मियों की मौत के बाद मामले में नाटकीय मोड़ आ गया है ।मृतक सिपाही अरुण कुमार सिंह के परिजनों ने साजिशन हत्या का आरोप लगाया है ।उन्होंने कहा कि विभाग में सब कुछ नहीं चल रहा था।परिजनों का आरोप है कि टोकन वसूली,नो एंट्री से होने वाले फायदे को लेकर मृतक सिपाही को एक विभागीय अधिकारी दे चुके हैं धमकी ।बताया जाता है कि महीनों पूर्व हिस्सेदारी को लेकर जिले के पूर्व विधायक के यहां मामले में हो चुकी थी पंचायत । करीब साल भर पहले लखनऊ से ट्रांसफर होकर आए मृतक सिपाही अरुण कुमार सिंह को विभाग में एक उच्च अधिकारी करते थे टॉर्चर। इसके पहले भी मामला अयोध्या के अधिकारियों तक पहुंचा था । इस पूरे मामले में वसूली से जुड़े एक ऑडियो में ने भी काफी सनसनी मचा दी थी। फिलहाल परिजनों ने सवाल खड़ा किया है कि महकमें एक अफसर द्वारा थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज करने में तेजी दिखाई गई ,जबकि परिजनों को उक्त अधिकारी ने सूचना तक नही दिया ।फिलहाल आज भोर में बोलेरो पर बैठे एआरटीओ राजेश कुमार वर्मा की भूमिका सन्देह के दायरे में है:-विश्वस्त सूत्र

ट्रक चालक ने एआरटीओ की टीम को रौंदा, दो की मौत

कोई टिप्पणी नहीं