ब्रेकिंग न्यूज

घटते व्यूवर्स के कारण यूट्यूबर ने तीसरी मंजिल से लगाई छलांग

 


 नई दिल्ली ऑनलाइन गेमिंग और ऑनलाइन व्यूवर्स का चस्का लोगों के दिल और दिमाग पर इतना घर कर गया है कि वे इसके लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। दिनभर गेमिंग की लत उन्हें मानसिक रूप से बीमार बना रही है, जो बुरे परिणामों के रूप में सामने आ रहा है। हैदराबाद से एक ऐसी ही घटना सामने आई है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है। यहां एक यूट्यूबर ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। वजह सिर्फ इतनी सी थी कि उसके ऑनलाइन गेमिंग यूट्यूब चैनल के दर्शकों की संख्या कम होने लगी थी। जानकारी के मुताबिक, 23 वर्षीय मृतक आईआईआईटीएम ग्वालियर से पढ़ाई कर रहा था। पुलिस ने बताया, छात्र ने अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल स्थित अपने फ्लैट से कूदकर जान दे दी। अपार्टमेंट के चौकीदार ने गिरने की आवाज सुनी, जिसके बाद उसने पास जाकर देखा तो छात्र खून से लथपथ पड़ा था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। जानकारी के मुताबिक, छात्र की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने छात्र के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। इस सुसाइड नोट में छात्र ने लिखा है कि वह अपने यूट्यूब चैनल पर व्यूवर्स की घटती हुई संख्या से दुखी था। इसमें छात्र ने यह भी कहा कि वह अपने माता-पिता से करियर संबंधी सलाह न दिए जाने से भी निराश था। पुलिस इंस्पेक्टर एल रवि कुमार ने बताया कि छात्र के माता-पिता दोनों नौकरी पेशा हैं। छात्र ने सुसाइड नोट में कहा है कि वह अकेलापन महसूस करता था और अपने जीवन से निराश है। छात्र SELFLO नाम का यूट्यूब चैनल चलाता था। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

कोई टिप्पणी नहीं