ब्रेकिंग न्यूज

सूचना/संस्कृति विभाग के तत्वधान में जनपद स्तरीय सांस्कृतिक प्रतिभा खोज का किया गया आयोजन


सुलतानपुर  प्रमुख सचिव, उ0प्र0 शासन, संस्कृति अनुभाग लखनऊ द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुक्रम में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा मुख्य राजस्व अधिकारी शमशाद हुसैन की अध्यक्षता में ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव‘‘ के अन्तर्गत जनपद स्तर पर ‘‘सांस्कृतिक प्रतिभा खोज‘‘ का आयोजन बुधवार को पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में जिला सूचना अधिकारी के देख-रेख में किया गया है, जिसमें जनपद के 13 मण्डली/दलों द्वारा विभिन्न विधाओं पर प्रतिभाग करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन कर A/B/C  श्रेणी निर्णायक मण्डल द्वारा दिया गया।

जनपद स्तरीय सांस्कृतिक प्रतिभा खोज आयोजन के निर्णायक मण्डल में डॉ0 राकेश्वर मालवीय, प्रो0 संत तुलसीदास पी0जी0 कालेज, कादीपुर, सुलतानपुर, डॉ0 बबिता जैन, संगीत अध्यापक, केश कुमारी राजकीय बालिका इण्टर कालेज, दर्शन साहू, संवाददाता, आकाशवाणी/दूरदर्शन, श्रीमती रोली श्रीवास्तव, संगीताचार्या, रामराजी बालिका इण्टर कालेज, अशोक त्रिपाठी, अन्तर्राष्ट्रीय कथ्क कलाकार/संगीत विशेषज्ञ, अशोक एवं त्रिपुरारी महराज शिक्षा पारम्परिक कत्थ्क नाट्य सांस्कृतिक केन्द्र, सुलतानपुर सदस्य के रूप में तथा जिला सूचना अधिकारी धीरेन्द्र कुमार सदस्य/सचिव द्वारा मण्डलियों/दलों के कलाकारों के प्रस्तुति के आधार पर A/B/C श्रेणी में पंजीकृत किया गया। इस आयोजन में श्रीपाल अवधी नटवरी बिरहा पार्टी, अवधी नटवरी नृत्य बिरहा, शंकर बुग्गन अवधी नटवरी बिरहा पार्टी, अवधी नटवरी बिरहा, दान बहादुर यादव अवधी बिरहा एवं लोकगीत पार्टी, अवधी बिरहा एवं लोकगीत, विकास बिरहा एवं लोकगीत पार्टी, अवधी बिरहा एवं लोकगीत पार्टी, श्याम भोजपुरी लोकगीत बिरहा दल, भोजपुरी लोकगीत, प्रमुख जी अवधी बिरहा एवं लोकगीत पार्टी, अवधी बिरहा एवं लोकगीत, शास्त्री यादव बिरहा एवं लोकगीत पार्टी, बिरहा एवं लोकगीत, विशेष भजन दल, भजन, सतगुरू भजन मण्डली, भजन, सर्वांगीण विकास सेवा अकादमी, पारम्परिक अवधी लोकगीत एवं भजन,  भोजपुरी लोकगीत बिरहा पार्टी, पूर्वांचल लोकगीत कला केन्द्र, अवधी लोकगीत एवं भजन, बाबा परमहंस रामलीला समिति द्वारा रामलीला मंचन की प्रस्तुति की गयी।  कार्यक्रम के अन्त में अशोक एवं त्रिपुरारी महराज शिक्षा पारम्परिक कथक् नाटय सांस्कृतिक केन्द्र सुलतानपुर की छात्रा कुमारी स्नेहा सिंह, कथक डान्स ‘‘मोहे रंग दो लाल‘‘, कुमारी दिव्या तिवारी द्वारा ‘ऐ मेरे वतन के लोगों‘‘, कुमारी रिश्ता तिवारी व कुमारी दृष्टि सिंह द्वारा ‘‘ सजा दो गुलशन को मेरे सरकार आए हैं‘‘ की प्रस्तुति कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार, उप जिला विद्यालय निरीक्षक राम जियावन मौर्य सहित प्रतिभाग करने वाले कलाकार आदि उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं