ब्रेकिंग न्यूज

ट्रामा सेंटर का 12 दिन में 3 बार हुआ औचक निरीक्षण,डीएम के औचक निरीक्षण में चिकित्सक अनुपस्थित


लखनऊ जौनपुर जिलाधिकारी  मनीष कुमार वर्मा ने शुक्रवार की दोपहर ट्रामा सेंटर हौज का औचक निरीक्षण किया। डीएम के निरीक्षण के दौरान ट्रामा सेंटर में चिकित्सक अनुपस्थित मिले। जिलाधिकारी द्वारा अनुपस्थित चिकित्सक की जांच करा कर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। पिछले 12 दिनों में यह तीसरा मौका है जब हौज़ ट्रामा सेंटर का औचक निरीक्षण किया गया है। इससे पूर्व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ लक्ष्मी ने भी ट्रामा सेंटर का औचक निरीक्षण किया था।शुक्रवार को जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण से हौज़ ट्रामा सेंटर में हड़कंप की स्थिति मच गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने चिकित्सा अधीक्षक अजय सिंह से ट्रामा सेंटर की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सा अधीक्षक से पूछा कि दुर्घटना होने के बाद किस प्रकार के मरीजों का इलाज ट्रामा सेंटर में किया जाता है। सिटी स्कैन के मरीजों की संख्या के बारे में भी जिलाधिकारी द्वारा जानकारी ली गई। टेक्नीशियन द्वारा बताया गया कि ट्रामा सेंटर में प्रतिदिन 40 से 45 मरीजों का सिटी स्कैन किया जाता है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि ट्रामा सेंटर में बने ऑपरेशन थिएटर को भी सक्रिय किया जाए।डीएम ने सीएमएस को भी निर्देशित किया कि प्रतिदिन व्हाट्सएप पर जिला अस्पताल से रेफर होकर ट्रामा सेंटर में सिटी स्कैन कराने वाले लोगों की सूचना प्रदान करें। निरीक्षण के दौरान  जिलाधिकारी को ट्रामा सेंटर में विद्युत आपूर्ति की समस्या के बारे में भी बताया गया। जिलाधिकारी द्वारा एक्सचेंज हाइडिल को मौके पर निरीक्षण कर ट्रामा सेंटर के फीडर को शहर के फीडर से जोड़ने के लिए आदेश दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं