ब्रेकिंग न्यूज

UP में 13 जून से शुरू होगी अभ्युदय योजना में निशुल्क कोचिंग


लखनऊ उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में 13 जून से मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना की निशुल्क कक्षाएं शुरू हो रही हैं। योजना का तीसरा बैच इस बार शुरू होगा। अभ्युदय में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को निशुल्क कोचिंग दी जाएगी। सिविल सर्विस, मेडिकल, इंजीनियरिंग, लॉ, बैंकिंग सहित अन्य प्रशासनिक सेवाओं व सुरक्षा सेवाओं से जुड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी।इस वर्ष प्रदेश स्तरीय ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा में आईएएस तथा पीसीएस की तैयारी करने के लिए 745, नीट के लिए 231 तथा जेईई के लिए 129 तथा एनडीए और सीडीएस के लिए 275 छात्र-छात्राओं को सिलेक्शन हुआ है। ऑफलाइन कक्षाएं 13 जून 2022 से शुरू होंगी।

कोई टिप्पणी नहीं