ब्रेकिंग न्यूज

डीएम की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु की बैठक हुई आयोजित


सुलतानपुर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को जिला उद्योग बन्धु की बैठक  आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निवेशमित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों के निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया ।  बैठक में विभाग द्वारा संचालित वित्त पोषित योजनाओं एवं उद्यमियों के समस्याओं पर चर्चा हुई तथा पी0एम0ई0जी0पी0, एम0वाई0एस0वाई0, ओ0डी0ओ0पी0 के प्रगति की समीक्षा की गयी तथा अग्रणी जिला प्रबन्धक एवं उपायुक्त उद्योग को समय से लक्ष्य पूर्ति करने हेतु जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया। भारत सरकार द्वारा एक स्टेशन एक उत्पाद योजनान्तर्गत मूंज प्रोडक्ट हेतु सुलतानपुर रेलवे स्टेशन पर 01.07.2022 से 15 दिन की अवधि हेतु स्टाल लगाने के लिये आवेदन पत्र 29 जून, 2022 तक स्टेशन अधीक्षक के यहॉ जमा करने के सम्बन्ध में उपायुक्त उद्योग द्वारा समिति को बताया गया। उन्होंने उद्यमी सारथी एप के बारे में समिति को उपायुक्त उद्योग द्वारा जानकारी देते हुए उद्यमी/औद्योगिक संगठनों से अधिक से अधिक लोगों को उद्यमी सारथी एप डाउनलोड करने हेतु अनुरोध किया गया। ग्रामीण औद्योगिक आस्थान पयागीपुर के उद्यमियों द्वारा विद्युत की समस्या बताये जाने पर बैठक में उपस्थित अधिशाषी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड प्रथम द्वारा आश्वासन दिया गया कि समस्या का शीघ्र समाधान किया जायेगा।   इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) बी0 प्रसाद, उपायुक्त उद्योग अनूप श्रीवास्तव, सीओ सिटी, सहायक श्रमायुक्त, उपायुक्त वाणिज्यकर, अग्रणी जिला प्रबन्धक बैक ऑफ बड़ौदा, भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश महामंत्री रवीन्द्र त्रिपाठी सहित जनपद के उद्यमी एवं आद्योगिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं