ब्रेकिंग न्यूज

यूपी पशुधन विकास परिषद की भर्ती में आवेदन,फार्म भरने की क्या है अंतिम तारीख


लखनऊ उत्तर प्रदेश लाइवस्टॉक डेवलपमेंट बोर्ड के राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत दो हजार मैत्री के पदों पर भर्ती कराए जाने को लेकर आवेदन प्रक्रिया जारी है। इन पदों पर 10 जून तक योग्य व इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश में पशुधन विकास परिषद द्वारा जनपदवार स्वरोजगारी मैत्री (मल्टी परपज ए0आई0 टेक्निशियन  इन रुरल इंडिया) के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। इन पदों पर आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता विज्ञान वर्ग से दसवीं परीक्षा रखी गई है। इसके अलावा उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बायोलॉजी विषय के साथ 12वीं भी पास किया होना अनिवार्य है। हालांकि अभ्यर्थी जिसे जनपद के लिए आवेदन कर रहा होगा उसे संबंधित जिले का मूल निवासी होना जरूरी है। गौरतलब है कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष हो जबकि अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तक रखी गई है। हालांकि आरक्षित वर्ग के सभी कैंडिडेट्स को अधिकतम आयुसीमा में छूट दी जाएगी। ऐसे में जो अभ्यर्थी इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वो 10 जून तक अपने आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। इसके अलावा इससे जुड़ी किसी भी अन्य जानकारी के लिए अभ्यर्थी यूपीएलडीबी की वेबसाइट पर विज़िट कर सकते हैं।यूपी में राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत उत्तर प्रदेश पशुधन विकास परिषद की ओर से मैत्री के पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया चलाई जा रही है। इस कार्यक्रम में कुल 2000 पद हैं जिसमे सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग के 1400, अनुसूचित जाति के 500 और अनुसूचित जनजाति 100 पद शामिल हैं। 1.दसवीं में अनिवार्य रूप से जीव विज्ञान विषय रहा हो।2.बारहवीं में जीव विज्ञान से पढ़ाई करने वाले को वरीयता दी जाएगी।  3.आवेदन करने वाला अभ्यर्थी चयनित क्षेत्र की ग्राम पंचायत का मूल निवासी होना चाहिए। 4.शरीरिरक रूप से पूर्ण स्वस्थ्य होना चाहिए। 5.पशुपालक के द्वार पर पहुँचकर सेवा देने में सक्षम हो। 6.आवेदन में वैध व्यक्तिगत पहचान पत्र संलग्न करना अनिवार्य है। 7.प्रवासी श्रमिकों/ पशु सखि/ प्रशिक्षित पैरावेट को वरीयता दी जाएगी।  

 

कोई टिप्पणी नहीं