ब्रेकिंग न्यूज

मानसून में एक सप्ताह की देरी


लखनऊ उत्तर प्रदेश में मानसून इस साल एक हफ्ते की देरी से आएगा। मौसम विभाग ने अनुमान लगाया था कि इस बार मानसून 16, 17 जून तक दस्तक दे देगा। मगर, मौसम विभाग का ये अनुमान फेल हो गया और अब मानसून 21 से 22 जून तक आने की आशंका जताई जा रही है।ऐसे में लोगों को चिलचिलाती धूप का समाना अभी 2 दिन और करना पड़ सकता है। हालांकि इस बीच बादलों की आवाजाही लगी रहेगी।मौसम विज्ञान विभाग की माने तो आज से लेकर 20 जून तक वाराणसी में बारिश की उम्मीद है। बादल छाए रहेंगे। गरज-चमक के संग ठीक-ठाक पानी गिर सकता है। हवा का रुख काफी सकारात्मक है। हवा के बहाव के साथ वाराणसी में नमी प्रवेश कर रही है। आज सुबह वाराणसी की हवा में नमी 82% तक पहुंच गई है। इसलिए बारिश की संभावना से इन्कार भी नहीं किया जा सकता। वहीं, काशी हिंदू विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर का कहना है कि यह बारिश पश्चिमी हवा की वजह से हो रही है। यह दो दिन तक हमें तपिश से राहत देगी और उसके बाद खत्म हो जाएगी। मुख्य बारिश मानसून आने में अभी देरी है।लखनऊ के लोग शनिवार को बारिश का इंतजार करते रहे लेकिन बारिश नहीं हुई। बारिश होना तो दूर इसके लक्षण भी नहीं दिखे। उम्मीदों के विपरीत रविवार को सुबह से ही तेज धूप निकली। कुछ इलाकों में हल्की बदली के कारण भयंकर उमस वाली गर्मी पड़ी। तापमान 40 डिग्री को पार कर गया। मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को पूरे दिन राजधानी के लोगों को चिलचिलाती गर्मी से झूझना पड़ेगा।मौसम वैज्ञानिक जेपी गुप्ता के अनुसार, 21, 22 जून तक उत्तर प्रदेश में मानसून दाखिल हो सकता है। इस साल मानसून में पश्चिमी उत्तर प्रदेश यानी मेरठ, सहारनपुर, गाजियाबाद में मानसून में सामान्य 92-108% बारिश होगी। वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश यानी वाराणसी, सोनभद्र, जौनपुर में 106% बारिश होने की आशंका है।

कोई टिप्पणी नहीं