ब्रेकिंग न्यूज

सीडीओ ने ग्राम पंचायत सचिवालय व गोवंश आश्रय स्थल का किया निरीक्षण


सुलतानपुर  मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स ने मंगलवार को ग्राम पंचायत पकड़ीकला, विकास खण्ड प्रतापपुर कमैचा में नवनिर्मित गोवंश आश्रय स्थल का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान गोवंश आश्रय स्थल में 36 गोवंश (20 नर व 16 मादा) संरक्षित पाए गए तथा लगभग 100 कुंतल भूसा स्टॉक में पाया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा गोवंश आश्रय स्थल पर साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने तथा अधिकाधिक गोवंश संरक्षण हेतु सचिव, ग्राम पंचायत को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए । 

 तत्पश्चात मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मा0 विद्यालय आनापुर नरायनगंज का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उक्त विद्यालय में ताला बंद पाया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिला बेसिक शिक्षा आधिकारी को निर्देशित किया  की वेतन अदेय करते हुये स्पष्टीकरण प्राप्त कर कृत कार्यवाही से अवगत कराएं।  सीडीओ द्वारा ग्राम पंचायत कोथराखुर्द के प्राथमिक विद्यालय पांडेयपुर में मनरेगा से निर्मित बाउंड्रीवॉल का निरीक्षण किया गया, जिसमें कार्य संतोषजनक पाया गया। ग्राम पंचायत सचिवालय का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सम्बन्धित सचिव, ग्राम पंचायत को पंचायत भवन में निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु इन्वर्टर लगवाने तथा पंचायत भवन की बाउंड्रीवॉल निर्माण कराने के निर्देश दिए गए।

कोई टिप्पणी नहीं